×

Jhansi News: समथर में आकाशीय बिजली गिरने से पावर हाउस की मशीनें क्षतिग्रस्त, घंटों ठप रही बिजली आपूर्ति

Jhansi News: घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग के अधिकारियों ने तत्काल कर्मचारियों को मौके पर भेजा और मशीनों की मरम्मत व फॉल्ट ठीक कराने के निर्देश दिए

Gaurav kushwaha
Published on: 2 July 2025 2:35 PM IST
Jhansi News: समथर में आकाशीय बिजली गिरने से पावर हाउस की मशीनें क्षतिग्रस्त, घंटों ठप रही बिजली आपूर्ति
X

Jhansi News

Jhansi News: समथर कस्बे में तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली पड़ी, जिससे पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। आकाशीय बिजली सीधे समथर पावर हाउस पर स्थित मशीनों पर गिरी, जिससे साकिन आउटगोइंग मशीन बुरी तरह झुलस गई और अन्य मशीनों की वायरिंग भी जलकर नष्ट हो गई।

बारिश के कारण 11 केवी लाइन में भी फॉल्ट आ गया, जिससे समथर टाउन समेत आसपास के गांव अंधेरे में डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग के अधिकारियों ने तत्काल कर्मचारियों को मौके पर भेजा और मशीनों की मरम्मत व फॉल्ट ठीक कराने के निर्देश दिए।लगभग 10 घंटे तक विद्युत कर्मचारी और अधिकारी लगातार प्रयास करते रहे। खराब हुई वायरिंग को बदलकर 33 केवी लाइन की पेट्रोलिंग की गई और अंततः बुधवार की सुबह समथर कस्बे में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई।

विद्युत विभाग के एसडीओ हिमांशु यादव ने बताया कि,आकाशीय बिजली गिरने से समथर में 11 केवी फीडर भी क्षतिग्रस्त हुआ है। साकिन फीडर में फॉल्ट के कारण करीब एक दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति कुछ समय के लिए बाधित रही। कर्मचारियों की टीम मरम्मत कार्य में लगी हुई है और जल्द ही वहां भी आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना के चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रातभर बिजली न होने से लोग परेशान रहे। हालांकि विभाग की तत्परता और कर्मचारियों की मेहनत से बुधवार सुबह तक समथर कस्बे में बिजली व्यवस्था सुचारू कर दी गई।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story