×

लखनऊ में बिजली कर्मचारी पर हमला कर नाखून से नोचा, बीबीडी थाना क्षेत्र के लौलाई में मीटर रीडिंग के दौरान हुई घटना

Lucknow News: बीबीडी क्षेत्र में बिजली विभाग की टीम बकायेदार के घर विद्युत कनेक्शन काटने पहुंची थी। जहां उपभोक्ता सुशील और उसके परिवार ने विभागीय कर्मचारी को लाइट काटने से रोकते हुए हमला बोल दिया।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 22 July 2025 9:31 PM IST (Updated on: 22 July 2025 9:32 PM IST)
attack on electricity worker
X

बिजली कर्मचारी पर हमला (फोटो: प्रतीकात्मक)

Lucknow News: राजधानी के बीबीडी थाना क्षेत्र स्थित लौलाई गांव में बिजली विभाग की टीम बकायेदार के घर विद्युत कनेक्शन काटने पहुंची थी। जहां उपभोक्ता सुशील और उसके परिवार ने विभागीय कर्मचारी को लाइट काटने से रोकते हुए हमला बोल दिया। कर्मचारी केसाथ मारपीट करने के साथ ही नाखून मारकर घायल कर दिया। इस घटना ने बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों में रोष है।

कनेक्शन काटने पहुंची टीम पर हमला

बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी विभांशु कुमार सिंह 33/11 के लौलाई विद्युत उपकेंद्र पर कार्यरत हैं, अपने लाइनमैन विपिन द्विवेदी के साथ अमेटी ग्रीन, हासेमऊ स्थित एक उपभोक्ता के घर पहुंचे थे। यहां अमित कुमार के नाम पर 10,023 रुपए का बकाया था। वह बकाया जमा न होने के चलते विद्युत कनेक्शन काटने चाहते थे। जहां उपभोक्ता सुशील ने परिवार के साथ कर्मचारी पर हमला बोल दिया।

पीड़ित के आरोप अनुसार उपभोक्ता सुशील ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए विभांशु को गालियां दीं। उनके साथ हाथापाई करते हुए नाखूनों से नोचा भी है। इसके साथ ही सुशील ने कनेक्शन काटने की सूरत में गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है।

बीबीडी पुलिस मामले की जांच में जुटी

हमले के बाद विभांशु किसी तरह मौके से निकले और घटना की सूचना बीबीडी थाना पुलिस को दी। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई। इसके साथ ही बीबीडी थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी सुशील के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालना, गाली-गलौज, जानलेवा हमला और मारपीट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस घटना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। उनका कहना है कि ड्यूटी पर हमला होना अब आम होता जा रहा है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कर्मचारी संघों ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Reporter

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!