Lucknow News: बिजली चेकिंग करने पहुंचे लाइनमैन को दबंगों ने बनाया बंधक, जान से मारने की धमकी भी दी

Lucknow News: बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर नितिन कुमार ने बुधवार को थानाध्यक्ष काकोरी को लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 9 July 2025 7:33 PM IST
Lucknow News: बिजली चेकिंग करने पहुंचे लाइनमैन को दबंगों ने बनाया बंधक, जान से मारने की धमकी भी दी
X

बिजली चेकिंग करने पहुंचे लाइनमैन को दबंगों ने बनाया बंधक   (photo: social media )

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में मंगलवार रात बिजली विभाग के एक कर्मचारी के साथ मारपीट हुई। उसने विभागीय कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एफसीआई उपकेंद्र से जुड़े लाइनमैन को बिजली चोरी की जांच करने के दौरान गांव के कुछ दबंगों ने बंधक बना लिया, उसे मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी।घटना काकोरी थाना क्षेत्र के दोना गांव की है। बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर नितिन कुमार ने बुधवार को थानाध्यक्ष काकोरी को लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

कमरे में बिठाकर दी मारने की धमकी

उन्होंने शिकायत में बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे विभाग का लाइनमैन बधाई गांव में ट्रांसफार्मर का लोड चेक करने गया था। इस दौरान चार से पांच दबंग ग्रामीणों ने घेर लिया और जबरन एक कमरे में बंद कर दिया। आरोपियों ने साफ शब्दों में कहा कि अगर वह दोबारा गांव में बिजली चोरी की जांच करने आया, तो जिंदा नहीं बचेगा। डर के साये में लाइनमैन किसी तरह खुद को छुड़ाकर रात करीब 10 बजे उपकेंद्र पहुंचा और वरिष्ठ अधिकारियों को पूरी घटना की जानकारी दी।

थाने में तहरीर देकर एफआईआर की मांग

जूनियर इंजीनियर नितिन कुमार ने बताया कि कर्मचारी बेहद डरा हुआ था और उसने पूरी घटना विस्तार से बताते हुए कहा कि उसे गांव में जबरन रोका गया और धमकाया गया। सरकारी कर्मचारी को बंधक बनाना, जान से मारने की धमकी देना गंभीर अपराध है। इस घटना से विभागीय कर्मचारियों में भय का माहौल है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में कर्मचारियों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। बिजली विभाग की ओर से काकोरी थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।

बिजली विभाग के कर्मचारियों में आक्रोश

इस तहरीर में कहा गया है कि आरोपी सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने जैसे संगीन अपराध में शामिल हैं। पुलिस से तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई है ताकि ऐसे तत्वों को सबक सिखाया जा सके। इस घटना को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश है। उनका कहना है कि अक्सर बिजली चोरी की जांच के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में कर्मचारियों को जान जोखिम में डालकर काम करना पड़ता है। वहीं काकोरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष का आरोपियों की पहचान कर जांच के साथ ही गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!