Ayodhya News: आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में 22वीं खेल प्रतियोगिता का समापन

Ayodhya News: कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के अनुरोध पर कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने एथलीट की तीन-तीन स्वर्ण पदक विजेता आंचल ठाकुर की फीम को माफ करने का आदेश दे दिया है।

NathBux Singh
Published on: 5 May 2025 6:27 PM IST
Ayodhya News
X

Ayodhya News (Image From Social Media)

Ayodhya News: आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में चल रहे 22वें अखिल भारतीय अंतर कृषि विश्वविद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। इस मौके पर कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही मौजूद रहे। कुलपति ने स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम भेंटकर कृषि मंत्री का स्वागत किया। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के अनुरोध पर कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने एथलीट की तीन-तीन स्वर्ण पदक विजेता आंचल ठाकुर की फीम को माफ करने का आदेश दे दिया है। कहा कि इससे खिलाड़ियों के अंदर खेल की भावना जागृत होगी साथ-साथ ही साथ खेल को प्रोत्साहन मिलेगा और खिलाड़ी नई ऊंचाईयों की तरफ आगे बढ़ेंगे।

समापन के अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की योगी सरकार खिलाड़ियों के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। कहा कि ओलंपिक व एशियाई खेलों में मेडल की संख्या तेजी के साथ बढ़ी है। विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को ओलंपिक और एशियाई खेलों के लिए तैयार करना होगा। 2024 के ओलंपिक में भारत ने छह पदक जीते थे लेकिन इसे और बढ़ाने की जरूरत है।


मंत्री शाही ने कहा कि ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश की योगी सरकार ने 5 करोड़ रुपये की धनराशि और कोच को 50 लाख रुपये दिया। पहले कहा जाता था खेलोगे-कूदोगे तो होगे खराब, लेकिन वह समय अब बीत चुका है। आज के समय में खेलने से आपकी दुनिया में पहचान बनेगी। कृषि विवि में राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता कराए जाने पर मंत्री कुलपति व विवि परिवार की सराहना की। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में विवि ने तेजी के साथ विकास किया है। यह देश का पहला कृषि विवि है जिसने नैक में A++ रैंक हासिल किया है।


कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि कृषि विवि में 24 राज्यों से 56 कृषि विश्वविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 2000 खिलाड़ी प्रतिभाग किए। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व कृषि मंत्री के दिशा-निर्देशन में खेल आयोजित किया गया। कहा कि खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को अपनी क्षमता का आंकलन होगा और भविष्य में वे और आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से विवि में खेलकूद की सभी सुविधाएं मौजूद हैं। कहा कि खेल में जीत-हार होती रहती है, लेकिन खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने की जरूरत है। यह खेलकूद प्रतियोगिता छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी. नियोगी, क्रीड़ा प्रभारी अधिकारी डा. संजय पाठक, निर्णायक (लेफ्टि). डा. नवीन कुमार सिंह, खेल सहायक अध्यापक डा. देवनारायण, खेल अध्यापक अभिषेक सिंह के संयोजन में आयोजित किया गया। खेल को संपन्न कराने में मैच निर्णायक, समिति के अध्यक्ष, सदस्य, वालंटियर आदि का अहम योगदान रहा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story