TRENDING TAGS :
Ayodhya News: आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, आंचल ठाकुर ने दौड़ में जीता स्वर्ण पदक
Ayodhya News: 1500 मीटर दौड़ में अयोध्या कृषि विश्वविद्यालय की आंचल ठाकुर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक को अपनी झोली में डाल दिया। आंचल ठाकुर ने इस लक्ष्य को मात्र पांच मिनट 49 सेकेंड में ही हासिल कर लिया।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन (Photo- Social Media)
Ayodhya News: आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में आयोजित 22वीं अखिल भारतीय अंतर कृषि विश्वविद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई टीमों के बीच प्रारंभिक मैच खेले गए तो कई खेलों के फाइनल मैच में कड़े मुकाबले देखने को मिले। 1500 मीटर दौड़ में अयोध्या कृषि विश्वविद्यालय की आंचल ठाकुर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक को अपनी झोली में डाल दिया। आंचल ठाकुर ने इस लक्ष्य को मात्र पांच मिनट 49 सेकेंड में ही हासिल कर लिया। वहीं दूसरी तरफ हिसार कृषि विवि की प्रीती ने रजत पदक अपने नाम किया तो प्रतीक्षा को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।
मेरठ कृषि विवि की पलक को कांस्य पदक
400 मीटर रेस हर्डल पुरुष वर्ग के फाइऩल मुकाबले में कर्नाटक के ध्यान चितप्पा.के ने स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमा लिया। हिसार के कुलदीप कुमार रजत और सीवामोगा के प्रज्वल ने कांस्य पदक हासिल किया। ऊंची कूद महिला वर्ग फाइनल में कृषि विवि बेंगलुरु की हर्षिता.डी ने 1.48 मी. कूदकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। रायचूर कृषि विवि की भाग्यश्री कल्याणी ने 1.37 मी. कूदकर दूसरे स्थान पर रहीं व मेरठ कृषि विवि की पलक को कांस्य पदक ही मिल सका। लंबी कूद महिला वर्ग में कृषि विवि बेंगलुरू की प्रकृति ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। पंजाब कृषि विवि की गुरुप्रीत कौर रजत और बेंगलुरु कृषि विवि की हर्षिता ने कांस्य पदक हासिल किया।
वहीं चक्र प्रक्षेपण महिला वर्ग की प्रतियोगिता में बेंगलुरु की ज्योति.जी 25.52 मीटर के साथ स्वर्ण पदक झटकने में कामयाब रहीं। हिसार की ज्योति ने 22.92 मी. फेंककर रजत पदक और इंफाल की बालचिमशा. आर.मारक 22.39 मीटर के साथ कांस्य पदक हासिल कर सकीं। चक्र प्रक्षेपण पुरुष वर्ग में पंजाब कृषि विवि रवींदर राज सिंह ने 36.16 मीटर फेंक कर स्वर्ण पदक झटकने में कामयाब रहे तो वहीं पंजाब विवि के अजितेश सिंह चहल 35.16 मी. के साथ रजत व गडवासू पशु चिकित्सा कृषि विवि के साहिल को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।
अयोध्या को 35 और कानपुर को 17 अंक मिले
बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन और टेबल टेनिस में प्रारंभिक मैच (नॉक आउट) खेले गए। कबड्डी पुरुष वर्ग का नॉक आउट मैच अयोध्या और कानपुर कृषि विवि के बीच खेला गया जिसमें अयोध्या ने जीत दर्ज कर ली है। अयोध्या को 35 और कानपुर को 17 अंक मिले। कबड्डी का दूसरा मैच धारवाड़ कर्नाटक और बरेली के बीच खेला गया जिसमें धारवाड़ ने 31 अंक हासिल करते हुए जीत दर्ज कर ली। बरेली को 21 अंक ही हासिल हुआ। कबड्डी का तीसरा मैच सिडिपेड तेलंगाना और बांदा कृषि विवि के बीच खेला गया जिसमें 31 अंक हासिल करते हुए बांदा ने जीत दर्ज कर ली। सिडिपेड को 15 अंक ही हासिल हो सका। खो-खो प्रतियोगिता महिला वर्ग में अयोध्या ने 3 अंक हासिल करते हुए मथुरा को पराजित किया और मथुरा की टीम खाता भी नहीं खोल सकी। दूसरी प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ और दिल्ली के बीच खेला गया जिसमें दुर्ग को वॉकओवर मिला। खो-खो पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता मेरठ और आईसीएआर नई दिल्ली के बीच खेला गया जिसमें नई दिल्ली ने 12 अंक हासिल करते हुए मेरठ को पराजित किया।
बास्केटबाल का मैच आचार्य एनजी रंगा कृषि विश्वविद्यालय गुंटूर, आंध्र प्रदेश व पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना के बीच हुआ। जिसमें पंजाब कृषि विश्वविद्यालय की टीम ने 31 अंकों से जीत दर्ज की। लुधियाना ने 52 व गुंटूर की टीम ने 21 अंक हासिल किए। महिला वर्ग की बास्केटबाल प्रतियोगिता में पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना व गोविंद वल्लभपंत कृषि विश्वविद्यालय के मध्य मुकाबला खेला गया। इसमें लुधियाना कृषि विवि ने 11 अंकों के अंतर से जीत दर्ज की। अन्य मैच में मेरठ कृषि विश्वविद्यालय मोदीपुरम व दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ कृषि विवि की टीम के बीच मैच हुआ। इसमें मोदीपुरम की टीम ने 30 अंकों से जीत दर्ज की। मोदीपुरम 34 व दंतेवाड़ा की टीम चार अंक ही हासिल कर सकी। खेलकूद प्रतियोगिता को आयोजित कराने में विश्वविद्यालय द्वारा गठित कमेटी के अध्यक्षों एवं सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान है।
मैच निर्णायक में इन लोगों का है अहम योगदान
विजय प्रताप सिंह, सुरेश कुमार सिंह, चेयरमैन, रेफरी बोर्ड कबड्डी, (लेफ्टिनेंट) डा. नवीन कुमार सिंह, शशांक शर्मा, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, सुरेश्वर प्रताप सिंह, निधि पाल, श्रेया वर्मा, राघवेंद्र तिवारी, जितेंद्र कुमार मौर्य, डा. देवनारायण, कृष्ण भानु सिंह, अभिनव सिंह राजपूत, अभिषेक सिंह, अवनीश कुमार राय, इंजनीयर वी.के सिंह, सरवरे आलम, अरविंद यादव, ओम, शिव तिवारी, कुमार मंगलम सिंह, निर्भय, नारायण, रघुपति यादव, पंकज द्विवेदी, रोहित त्रिपाठी, आदित्य सिंह, शराफत अली, रमाकांत, अनुराग सिंह, आनंद दूबे, हिमांशु प्रताप सिंह, ऋषि सिंह, डा. वी.पाल, कन्हैया मिश्रा, विनोद सिंह, अमन त्रिपाठी, जयंत मौर्य, अभिनव वर्मा, शुभांकर, अविरल सिंह, अमर राव, ऋचा सिंह, श्रेया सिंह, बाल कृष्ण यादव, अनुभव सिंह यादव, बृजेंद्र।
स्वास्थ्य विभाग की यह टीम संभाल रही जिम्मेदारी
खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान चोटिल होने या किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है। परिसर चिकित्सालय प्रभारी डॉ नमिता जोशी, एमबीबीएस डॉ योगेश तिवारी, डॉ सोनू जायसवाल, डा. आलोक सिंह, डा. आशा वर्मा, सुधीर सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, राणा प्रताप भूषण, अनीता, शिल्पा यादव, राकेश वर्मा, एएनएम श्यामा सिंह, पंकज, बीरेंद्र यादव, राजकिशोर सिंह, राम मनोरथ स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge