Ayodhya News: किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

Ayodhya News: सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सिगरेट और शराब जैसे जानलेवा उत्पादों के मालिक अमीर होते जा रहे हैं, जबकि देश को अन्न देने वाला किसान आज भी गरीब है।

NathBux Singh
Published on: 22 July 2025 7:27 PM IST
Ayodhya News: किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सौंपा ज्ञापन
X

किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सौंपा ज्ञापन  (photo: social media ) 

Ayodhya News: किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जिला अध्यक्ष चेतनारायण सिंह के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि, सोहावल की नायब तहसीलदार रिशु जैन को सौंपा।

इसकी जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता शीतला पाठक ने बताया कि ज्ञापन देने से पूर्व एक सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सोहावल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने की और संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने किया।

सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सिगरेट और शराब जैसे जानलेवा उत्पादों के मालिक अमीर होते जा रहे हैं, जबकि देश को अन्न देने वाला किसान आज भी गरीब है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों को कभी बिजली, कभी खाद, और कभी सिंचाई के नाम पर परेशान किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी इस अन्याय को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी।

आज उन्हें खाद और पानी तक उपलब्ध नहीं

पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार, जो किसानों को उनकी उपज का दुगना मूल्य देने का वादा करती थी, आज उन्हें खाद और पानी तक उपलब्ध नहीं करा पा रही है। ऐसी सरकार को कांग्रेस कार्यकर्ता जनसहयोग से उखाड़ फेंकेंगे।

शीतला पाठक ने बताया कि ज्ञापन में महामहिम राज्यपाल से मांग की गई कि धान की फसल के लिए किसानों को तुरंत यूरिया खाद और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाए। भाजपा की डबल इंजन सरकार न तो किसानों को मुफ्त बिजली दे पा रही है और न ही पर्याप्त आपूर्ति कर रही है, जिससे किसानों को सिंचाई में भारी कठिनाई हो रही है। साथ ही, खाद की कालाबाजारी सहकारी समितियों और निजी दुकानों पर बेधड़क हो रही है, जिसे तत्काल रोका जाना चाहिए।

किसानों की खाद और बिजली से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र समाधान

ज्ञापन में कांग्रेस पार्टी ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करते हुए प्रदेश सरकार को निर्देशित करें कि किसानों की खाद और बिजली से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से राजकुमार पांडे, लाल मोहम्मद, रुद्र प्रताप सिंह रिशु, पंकज सिंह, रणजीत सिंह, राम सजीवन दुबे, प्रशांत पांडे, उमेश उपाध्याय, अभिषेक कुमार, आजाद रावत, अखिल रावत, वीरू रावत, रविंद्र कुमार, अब्दुल वाजिद, मोहम्मद अबू बकर, धीरेंद्र सिंह बबलू, फरीद अहमद, बलवंत रावत, बृजेश वर्मा, शालिग्राम, जग प्रसाद, आदिल कुरेशी, सुफियान राइन, सोहराब, खान मोहम्मद, अरशद, नूरान, नितिन, सूर्यभान वर्मा, जगजीवन प्रसाद, रामसूरत, दुर्गेश कुमार, नियम अली, जगन बहादुर, अनूप कुमार वर्मा, रवींद्र वर्मा, अमित कुमार आदि शामिल रहे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!