TRENDING TAGS :
Ayodhya News: पत्नी संग अयोध्या पहुंचे भूटान के प्रधानमंत्री, रामलला के किए दर्शन
Ayodhya News: भूटान के प्रधानमंत्री अपनी पत्नी संग अयोध्या पहुंचे और यहां रामलला के दर्शन किए।
Bhutan PM Ayodhya visit
Ayodhya News: भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग टोबगे अपनी पत्नी के साथ चार दिवसीय भारत यात्रा पर आए हैं। आज यानी शुक्रवार की सुबह उनका विमान अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में उतरा और इस दौरान उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। रेड कार्पेट बिछाकर उन्हें सम्मान दिया गया, जो उनके भारत-भूटान संबंधों की गहराई को दर्शाता है।
रामलला और प्रमुख मंदिरों में दर्शन
एयरपोर्ट से निकलने के बाद प्रधानमंत्री टोबगे का काफिला प्रयागराज व लखनऊ हाईवे से होते हुए सीधे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचा। यहां उन्होंने भगवान श्रीरामलला के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। इसी के साथ चार घंटे के इस प्रवास में वे हनुमानगढ़ी और अयोध्या के अन्य प्रमुख मंदिरों, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व से जुड़े कई स्थलों पर जाएंगे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
भूटान के प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं। पूरे कार्यक्रम के दौरान पीएसी, सीआरपीएफ, एसएसएफ, सिविल पुलिस, एटीएस और एसटीएफ की टीमें तैनात की गई हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय भी लगातार इस यात्रा की निगरानी कर रहे हैं ताकि किसी भी तरह की चूक न हो।
विशेष भोज और राजकीय सम्मान
अयोध्या में दर्शन-पूजन के बाद भूटान के पीएम के सम्मान के लिए जिला प्रशासन की तरफ से एक विशेष दोपहर भोज का आयोजन किया जाएगा। इस भोज में प्रदेश सरकार के मंत्री, केंद्र सरकार के प्रतिनिधि और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। यह भोज भारत-भूटान के संबंधों को और मजबूत करने का प्रतीक माना जा रहा है।
अयोध्या प्रवास पूरा करने के बाद भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग टोबगे दोपहर लगभग 1:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उनकी इस यात्रा को ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक रिश्तों को भी गहरा करती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!