TRENDING TAGS :
Ayodhya News: 14 किलोमीटर लम्बी ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा
Ayodhya News: देशभक्ति के गीतों की गूंज और जय श्री राम के नारों से माहौल गूंज उठा।तिरंगा यात्रा का शुभारंभ सहादतगंज चौराहे से आईजी प्रवीण कुमार ने हाथ में तिरंगा लेकर किया।
14 किलोमीटर लम्बी ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा (photo: social media )
Ayodhya News: नगर में 14 किलोमीटर लंबी ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में जिले के सैकड़ों पत्रकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हाथों में तिरंगा लिए जब पत्रकारों का कारवां निकला, तो पूरे शहर में देशभक्ति की लहर दौड़ गई। देशभक्ति के गीतों की गूंज और जय श्री राम के नारों से माहौल गूंज उठा।तिरंगा यात्रा का शुभारंभ सहादतगंज चौराहे से आईजी प्रवीण कुमार ने हाथ में तिरंगा लेकर किया।
इसके पश्चात यात्रा रिकाबगंज चौक, गुदड़ी बाजार चौराहा, बेनीगंज, टेढ़ी बाजार होते हुए श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंची, जहां पत्रकारों ने तिरंगे को श्रीराम मंदिर के समक्ष नमन कर जय श्री राम के उद्घोष के साथ अपनी आस्था और देशप्रेम का परिचय दिया। यात्रा का समापन लता चौक पर हुआ।यात्रा में आगे डीजे वाहन चल रहा था, जिसमें देशभक्ति के गीत बज रहे थे-ए वतन वतन मेरे आबाद रहे तू.., ऐ आन तिरंगा है-मेरी जान तिरंगा है- जैसे गीतों ने माहौल को भावुक और ऊर्जावान बना दिया। शहरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर तिरंगा यात्रा का भव्य स्वागत किया। बच्चों, महिलाओं, व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक इस आयोजन में सहभागिता निभाई।
वीर शहीदों को श्रद्धांजलि
पत्रकारों ने इस यात्रा के माध्यम से वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण का संकल्प लिया। पत्रकारों ने कहा कि तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं, बल्कि हमारे स्वाभिमान, बलिदान और गौरव का प्रतीक है।
श्रीराम मंदिर के सामने तिरंगे को किया गया नमन जनपद में यह तिरंगा यात्रा न केवल पत्रकारिता की सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाती है, बल्कि यह भी सिद्ध करती है कि राष्ट्रप्रेम केवल शब्दों तक सीमित नहीं, बल्कि कर्मों से भी प्रदर्शित किया जाता है।
इस यात्रा में जनपद के लगभग सभी पत्रकार साथी शामिल रहे .. करण प्रजापति, बीएस लाठी, राघवेंद्र शुक्ला, केबी शुक्ला, समीर शाही आशुतोष पाठक, आकाश गुप्ता,प्रशांत शुक्ला, संजय आज़ाद, अपूर्व पाठक, निमिष गोस्वामी, सर्वेश श्रीवास्तव, आशु लाला, मनोज मिश्रा, नवनीत कौशल, सुमित यादव, अनिल निषाद, आरपी वैद जी,आकाश सोनी, राजेंद्र दुबे, अखंड सिंह, प्रवेश पाण्डेय, ऋषि गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव, सीएम श्रीवास्तव, वासुदेव यादव, अभिषेक पांडे, मयंक शुक्ला, अनूप जायसवाल, रूपेश श्रीवास्तव, कमला कांत सुंदरम, राम बाबू गुप्ता, अमित, अजय, सुशील पांडे, सुजीत, मयंक श्रीवास्तव, नौशाद आलम, अज्जू श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, मोनू आजम, सुबह सिंह, मो हसन, क्षितिज, बृजेश, अंकुर पांडे, महताब खान, सौरभ श्रीवास्तव ,प्रमोद पांडे, रमेश मिश्रा, रवि, संजय यादव, अंकित अग्रवाल, भानु प्रताप सिंह, आनंद वेदांत त्रिपाठी, कुमकुम भाग्य, कवल जीत, गुलज़ार, महताब खान, जसीम खान, तुफैल, बमबम यादव, अभिनव सिंह,रिशु, संदीप श्रीवास्तव, शंकर, सुबोध श्रीवास्तव, नरेंद्र, प्रशांत।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!