×

Ayodhya News: श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के चारों द्वारों के नाम पर बनी सहमति, रामकोट मोहल्ले के उत्तरी द्वार का नाम तय

Ayodhya News: ग्यारह ट्रस्टी सशरीर उपस्थित थे तथा तीन गृह सचिव संजय प्रसाद, केशव पाराशरन व राजा विमलेंद्र मोहन अलग अलग कारणों से आनलाइन सम्मिलित हुए। एक पद अभी रिक्त है।

NathBux Singh
Published on: 7 Jun 2025 7:27 PM IST
names of four gates of Sriram Janmabhoomi Temple Sriram Janmabhoomi Tirth Kshetra News in hindi
X

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की आज हुई बैठक में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के चारों द्वारों के नाम पर सहमति बन गई (Photo- Newstrack)

Ayodhya News: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की आज हुई बैठक में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के चारों द्वारों के नाम पर सहमति बन गई। बिड़ला धर्मशाला के सामने वाले वर्तमान द्वार समेत क्षीरेश्वर महादेव के सामन व उसके आगे निर्माणाधीन द्वार तथा रामकोट मोहल्ले के उत्तरी द्वार का नाम तय कर लिया गया है। इनमें अधिकांश द्वार अभी निर्माण प्रक्रिया में हैं।

महामंत्री चम्पत राय ने पत्रकारों को दी जानकारी

मणि रामदास छावनी में महंत नृत्यगोपाल दास की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय ने पत्रकारों को बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि द्वारों के नाम जगद्गुरु रामानंदाचार्य, जगद्गुरु मध्वाचार्य, जगद्गुरु शंकराचार्य और जगद्गुरु रामानुजाचार्य द्वार होंगे। अन्य भवनों के नाम अभी विचाराधीन हैं। महामंत्री ने कहा कि बैठक में में उपस्थिति शत प्रतिशत थी।


ग्यारह ट्रस्टी सशरीर उपस्थित थे तथा तीन गृह सचिव संजय प्रसाद, केशव पाराशरन व राजा विमलेंद्र मोहन अलग अलग कारणों से आनलाइन सम्मिलित हुए। एक पद अभी रिक्त है। ट्रस्ट महामंत्री ने यह भी बताया कि नवम्बर माह में मन्दिरों पर ध्वजारोहण किया जाएगा।



श्रीराम सभा की सीढ़ियों पर रेलिंग और लिफ्ट का काम पूरा

सप्तमंडप पूर्ण हो गये हैं, ऋषियों समेत निषादराज, शबरी, अहिल्या आदि की मूर्तियां स्थापित हो गई हैं। प्रथम तल पर श्रीराम सभा की सीढ़ियों पर रेलिंग और लिफ्ट का काम पूरा होने पर ही श्रद्धालुओं के लिए दर्शन प्रारम्भ हो पाएगा। इसके अलावा लगभग चार किलोमीटर की चारदीवारी आडीटोरियम, तीर्थ क्षेत्र कार्यालय का निर्माण भी होना है जिसमें वर्ष भर का समय लग सकता है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story