Ayodhya News: सांसद अवधेश प्रसाद ने परिक्रमा पथ का किया औचक निरीक्षण, तैयारियों पर जताया असंतोष

Ayodhya News: सांसद अवधेश प्रसाद ने 14 कोसी परिक्रमा मार्ग की बदइंतजामी पर जताया असंतोष, प्रशासन को 24 घंटे में मार्ग दुरुस्त करने के दिए सख्त निर्देश।

NathBux Singh
Published on: 28 Oct 2025 8:22 PM IST (Updated on: 28 Oct 2025 8:27 PM IST)
MP Avdhesh Prasad inspects parikrama path, expresses dissatisfaction over preparations
X

सांसद अवधेश प्रसाद ने परिक्रमा पथ का किया औचक निरीक्षण, तैयारियों पर जताया नाराजगी (Photo- Newstrack)

Ayodhya News: मंगलवार को सांसद अवधेश प्रसाद ने 30 अक्टूबर को होने वाली ऐतिहासिक 14 कोसी परिक्रमा पथ का नाका हनुमानगढ़ी से जनौरा, नाका हनुमानगढ़ी से मोदहा क्रॉसिंग तथा सहादतगंज से मोदहा चौराहे तक औचक निरीक्षण किया। परिक्रमा पथ के निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन की तैयारियों व परिक्रमा पथ पर अव्यवस्था को लेकर सांसद अवधेश प्रसाद ने गहरा असंतोष भी व्यक्त किया।


निरीक्षण के दौरान सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि प्रशासन आदि अधूरी तैयारी के साथ परिक्रमा आयोजित कर रहा है परिक्रमा मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे मौजूद हैं और जिम बालू भरकर स्थिति को छिपाया जा रहा है।परिक्रमा पथ के कई हिस्सों पर कटीले तार भी पाएंगे जिससे श्रद्धालुओं के घायल होने का भी खतरा है।


सांसद ने जिलाधिकारी व मंडलायुक्त से 24 घंटे में परिक्रमा पथ दुरुस्त करने की मांग की है। सांसद ने कहा कि अयोध्या की मर्यादा व महिमा के अनुरूप परिक्रमा पथ को बनाया जाए ताकि श्रद्धालु सुगमता और सुरक्षित तरीके से परिक्रमा कर सकें। सपा प्रवक्ता लवलेश पांडे ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जिला उपाध्यक्ष रामजी पाल, राम दुलारे, शंशाक शुक्ला, बसंतलाल वर्मा, गुलाब यादव भी मौजूद रहे।

Ayodhya News: 150 सीसीटीवी कैमरे से होगी 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा की निगरानी

Ayodhya News: अलग-अलग जगह पर बने कंट्रोल रूम से पल-पल की होगी निगरानी। 30 अक्टूबर को 14 कोसी परिक्रमा होगी शुरू, जिसमें देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आकर आस्था के सैलाब में लगाते हैं डुबकी।


श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने मजबूत ख़ाका किया तैयार। परिक्रमा क्षेत्र को 6 जोन और 11 सेक्टर में जाएगा बांटा। इसमें जिले के अलावा कानपुर, गोरखपुर, नोएडा, वाराणसी, झांसी आदि जोन के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी किए जाएंगे तैनात।


परिक्रमा पथ पर लगाए जा रहे हैं 150 सीसीटीवी कैमरे।

पीएससी आरएएफ आदि के अलावा पहली बार लगभग चार कंपनी सीआरपीएफ भी जाएगी लगाई, जो विभिन्न क्षेत्रों में मुस्तैद रहकर संभालेगे सुरक्षा व्यवस्था। सिर्फ नगर क्षेत्र में इसके लिए चिन्हित किए गए 38 स्थान। शहरी क्षेत्र में जनौरा के पास कंट्रोल रूम जाएगा बनाया। सभी कैमरे को एकीकृत करके कंट्रोल रूम से जाएगा जोड़ा, जहां शिफ्टवार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात।


अयोध्या धाम के सभी होटल धर्मशाला, ढाबे और मठ मंदिरों के सत्यापन के लिए लगाई गई है 6 टीमें। किसी भी आआगंतुक की सूचना स्थानीय पुलिस को देने के दिए गए निर्देश। आईजी प्रवीण कुमार और एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर लगातार भ्रमणशील रहकर पूरे मेला क्षेत्र की कर रहे हैं निगरानी।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!