TRENDING TAGS :
Ayodhya News: गद्दोपुर गांव में पीड़ितों से मिले सांसद अवधेश प्रसाद, बोले- घर तो क्या एक ईंट भी नहीं गिरने देंगे
Ayodhya News: अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से सलारपुर रेलवे स्टेशन तक माल गाड़ी के लिए एक नई रेल लाइन प्रस्तावित है जो गद्दोपुर गांव के बीच से निकल रही है। इसमें लगभग 200 घर गिरे जाएंगे जिसका निशान भी लग चुका है।
गद्दोपुर गांव में पीड़ितों से मिले सांसद अवधेश प्रसाद, बोले- घर तो क्या एक ईंट भी नहीं गिरने देंगे (Photo- Newstrack)
Ayodhya News: शनिवार को दिल्ली से अयोध्या लौटे सांसद अवधेश प्रसाद ने आज गद्दोपुर गांव पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की। पीड़ितों ने सांसद अवधेश प्रसाद को अपनी व्यथा बताई। दरअसल अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से सलारपुर रेलवे स्टेशन तक माल गाड़ी के लिए एक नई रेल लाइन प्रस्तावित है जो गद्दोपुर गांव के बीच से निकल रही है। इसमें लगभग 200 घर गिरे जाएंगे जिसका निशान भी लग चुका है।
सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि वह इस मुद्दे को लोकसभा में उठाएंगे। सांसद ने कहा कि 11 अगस्त यानि सोमवार से लोकसभा फिर से चलेगी वहां गद्दोपुर में प्रस्तावित रेल लाइन का मामला सदन के सामने रखेंगे साथ ही साथ सांसद ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनके घर को क्या घर की एक ईट भी गिरने नहीं दी जाएगी।किसी भी कीमत पर ना तो किसी का घर गिरेगा और ना ही जमीन जाएगी।
सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि उन्होंने रेल मंत्री से मुलाकात की है और यह बातें उनके सामने रखी गई है इसके साथ ही 11 अगस्त को पुनः लोकसभा में किस मुद्दे को उठाएंगे। सपा प्रवक्ता लवलेश पांडे ने बताया कि इस दौरान पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे, सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप, कुंवर बहादुर सिंह,जिला सचिव सीताराम यादव, ओपी पासवान भी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!