Ayodhya News: बाग बिजेशी मोहल्ले के पीड़ित परिवारों को पहले पुनर्वासित करे सरकार, फिर उजाड़ने की कार्रवाई हो: कांग्रेस

Ayodhay News: अयोध्या के बाग बिजेशी मोहल्ले में स्थानीय निवासियों को बिना समुचित मुआवजा और पुनर्वास के उजाड़ने के प्रयास की कांग्रेस पार्टी ने कड़े शब्दों में निंदा की है।

NathBux Singh
Published on: 25 July 2025 3:43 PM IST
Ayodhya News: बाग बिजेशी मोहल्ले के पीड़ित परिवारों को पहले पुनर्वासित करे सरकार, फिर उजाड़ने की कार्रवाई हो: कांग्रेस
X

 Ayodhay News:  

Ayodhya News: विकास के नाम पर अयोध्या के बाग बिजेशी मोहल्ले में स्थानीय निवासियों को बिना समुचित मुआवजा और पुनर्वास के उजाड़ने के प्रयास की कांग्रेस पार्टी ने कड़े शब्दों में निंदा की है।महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने बाग बिजेशी मोहल्ले के पीड़ित परिवारों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को पहले सभी प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा देकर पुनर्वासित करना चाहिए। उसके पश्चात ही किसी भी प्रकार की उजाड़ने की कार्रवाई की जानी चाहिए।

सुनील कृष्ण गौतम के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बाग बिजेशी पहुंचा और प्रशासन से मांग की कि जब तक सभी पीड़ित परिवारों को वैकल्पिक आवास और मुआवजा नहीं दिया जाता, तब तक वर्षों से वहां रह रहे लोगों को उजाड़ने की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए।उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सिर्फ विकास के नाम पर गरीबों को उजाड़ रही है, जबकि मुआवजा और पुनर्वास की कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई है। कांग्रेस पार्टी गरीब, मजदूर और आमजन की आवाज बनेगी और इस अन्याय के खिलाफ सशक्त आंदोलन करेगी।

पीसीसी सदस्य गौरव तिवारी ‘वीरू’ ने सरकार की कार्रवाई को तानाशाही बताते हुए कहा कि विकास के नाम पर गरीबों को एकतरफा तरीके से उजाड़ना पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है। कांग्रेस पार्टी इस अन्याय का विरोध करती है और पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। यदि प्रशासन ने अविलंब ठोस मुआवजा और पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की, तो कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी।

इस अवसर पर सेवादल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा, विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अवध बिहारी लाल, सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आशुतोष शांडिल्य, महानगर महासचिव विकास मिश्रा, शुभम सोनकर, विजय श्रीवास्तव, शाहिद समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!