TRENDING TAGS :
अयोध्या राम मंदिर में 1 साल में 327 करोड़ की आमदनी, रोजाना इतने हजार श्रद्धालु कर रहे दर्शन
Ram Mandir Donation: अयोध्या के राम मंदिर में एक साल में 327 करोड़ रुपये का दान आया है।
Ram Mandir Donation
Ram Mandir Donation: अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को विभिन्न स्रोतों से जबरदस्त आय हो रही है। राम मंदिर को एक वर्ष 2024-25 में कुल 327 करोड़ रुपये की आय हुई है और इसमें 153 करोड़ रुपये श्रद्धालुओं द्वारा दान किए गए हैं, जबकि 173 करोड़ रुपये इस दान राशि के ब्याज के रूप में प्राप्त हुए हैं।
ट्रस्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार, दानदाताओं में देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु शामिल हैं। मंदिर निर्माण की प्रगति के साथ ही साथ श्रद्धालुओं का उत्साह भी लगातार बढ़ते जा रहा है और दान की राशि भी बढ़ती जा रही है। बता दे कि, राम मंदिर देश के सबसे बड़े मंदिरों में से अब एक है। रोजाना यहां लगभग 70 से 80 हज़ार श्रद्धालु प्रतिदिन भगवान के दर्शन के लिए यहाँ पहुँच रहे हैं। हर सप्ताह मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ती जा रही है।
बड़ी संख्या में उमड़ रही श्रद्धालु की भीड़
ये श्रद्धालु न केवल भगवान का आशीर्वाद लेने पहुँच रहे हैं, बल्कि दान-पुण्य में भी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं और दिल खोलकर दान कर रहे हैं। दान राशि में नकदी के साथ ही साथ सोना-चाँदी जैसी कीमती धातुएँ भी इनसे शामिल हैं। हर एक भक्त अपनी क्षमता के अनुसार दान दे रहे हैं।
बता दे कि राम मंदिर में आने वाले भक्तों में देश-विदेश से भी लोग शामिल हैं। राम मंदिर लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। पिछले वित्तीय सत्र में, ट्रस्ट ने नकद, चेक, आरटीजीएस और ऑनलाइन जैसे विभिन्न माध्यमों से 327 करोड़ रुपये कमाए हैं। आंकड़ों की मानें तो, राम मंदिर देश का चौथा सबसे बड़ा मंदिर है।
पिछले 5 महीनों में राम मंदिर की आय
राम मंदिर को 1 अप्रैल से 31 अगस्त तक कुल 104.96 करोड़ रुपये की आय हुई है। इसमें से 6.20 करोड़ रुपये दान काउंटर के माध्यम से प्राप्त हुए, जबकि 20.86 करोड़ रुपये का चढ़ावा रामलला की हुंडी यानी दानपेटी में आया है। भक्तों ने राम मंदिर को ऑनलाइन भी दान दिया है। इस वर्ष 3.76 करोड़ रुपये ऑनलाइन दान किए गए। पिछले पाँच महीनों में विदेशों से 10 लाख रुपये का दान प्राप्त हुआ है।राम मंदिर निर्माण के बाद से देशभर से बड़ी संख्या में संस्थाएं और श्रद्धालु भगवान रामलला के दर्शन के लिए आ रहे हैं, जिससे राम मंदिर की आय में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!