मंदिर में चढ़ावे की बारिश! गिनती में निकले 28 करोड़ रुपये से ज्यादा नगद, देख हर कोई रह गया हैरान

मेवाड़ के श्री सांवलियाजी मंदिर में चढ़ावे की गणना में निकले 28 करोड़ से ज्यादा नकद, सोना-चांदी की भारी भेंट से श्रद्धालु हुए अभिभूत।

Harsh Sharma
Published on: 1 Aug 2025 12:00 PM IST (Updated on: 1 Aug 2025 3:44 PM IST)
Sanwaliyaji Temple
X

Sanwaliyaji Temple

मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री सांवलियाजी मंदिर में एक बार फिर भगवान सांवलिया सेठ की अपार कृपा देखने को मिली है। चतुर्दशी के दिन राजभोग आरती के बाद मंदिर का भंडार खोला गया, जिसमें 6 चरणों में गणना की गई। इस गणना के बाद मंदिर भंडार से कुल 22 करोड़ 22 लाख 76 हजार 77 रुपये नकद, 410 ग्राम सोना और 80 किलो 500 ग्राम चांदी प्राप्त हुई, जिससे हर कोई हैरान रह गया। गणना के छह चरणों में मिली राशि इस प्रकार रही:

पहला चरण: 7 करोड़ 15 लाख रुपये, दूसरा चरण: 3 करोड़ 35 लाख रुपये, तीसरा चरण: 7 करोड़ 63 लाख 25 हजार रुपये, चौथा चरण: 3 करोड़ रुपये, पांचवां चरण: 88 लाख 65 हजार 200 रुपये, छठा चरण: 20 लाख 85 हजार 877 रुपये इस भंडार की गिनती ने एक बार फिर श्रद्धालुओं की आस्था को और मजबूत किया है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि इस धन का उपयोग धार्मिक और सामाजिक कार्यों में किया जाएगा।

भेंट कक्ष में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

भंडार ही नहीं, मंदिर मंडल के भेंट कक्ष में भी भक्तों की भावनाएं खूब झलकीं। नकद और मनी ऑर्डर के रूप में 6 करोड़ 9 लाख 69 हजार 478 रुपये, 1 किलो 33 ग्राम सोना और 124 किलो 400 ग्राम चांदी मंदिर को भेंट की गई। जब भंडार और भेंट कक्ष दोनों की राशि को जोड़ा गया, तो कुल मिलाकर मंदिर को इस माह करीब ₹28.32 करोड़ की आय हुई। साथ ही कुल 1 किलो 443 ग्राम सोना और 204 किलो से अधिक चांदी भी प्राप्त हुई।

गुरुवार को मंदिर की अंतिम चरण की गिनती मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष हजारी दास वैष्णव की देखरेख में पूरी की गई। इस मौके पर नायब तहसीलदार और प्रशासनिक अधिकारी प्रथम शिवशंकर पारीक, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय व लेखाकार राजेंद्र सिंह, मंदिर व्यवस्था प्रभारी भेरुगिरी गोस्वामी, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह, संस्थापन प्रभारी लेहरी लाल गाडरी, वरिष्ठ सहायक कालूलाल तेली और स्टोर प्रभारी मनोहर शर्मा समेत मंदिर मंडल और बैंकों के कर्मचारी भी मौजूद थे। बता दें कि श्री सांवलियाजी मंदिर राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात के श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख तीर्थ स्थल माना जाता है, जहां हर महीने लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने आते हैं।

1 / 8
Your Score0/ 8
Newstrack          -         Network

Newstrack - Network

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!