TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: भगवान के घर से लाखों की स्वर्ण बर्क चोरी, 100 बर्क बरामद, गिरफ्तार
Bulandshahr News: पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और बरामद स्वर्ण बर्क कब्जे में ले लिया। खुर्जा के SHO ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।
Bulandshahr News
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में भगवान के घर चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। खुर्जा में स्थित दिगंबर जैन मंदिर से लाखों रूपये के लगभग 400 स्वर्ण बर्क चोरी कर लिए गए। खास बात ये है कि चोर मंदिर में स्वर्ण पॉलिश करने वाला ठेकेदार निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 100 स्वर्ण बर्क बरामद किए है।
मंदिर में स्वर्ण पॉलिश करने वाला ठेकेदार ही निकला चोर
श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन स्वर्ण मन्दिर खुर्जा के अध्यक्ष गोपाल जैन ने बताया कि मंदिर में पिछले 4 वर्ष से सोने की पेंटिंग का कार्य चल रहा है, जिसका कार्य महेन्द्र कुमार कुमावत पुत्र हनुमान लाल कुमावत निवासी असलपुर थाना जोवनौर जनपद जयपुर के रहा है। मंदिर में पूजा अर्चना करने आने वाले जैन समाज के कुछ लोगों ने सोने के वेस्टेज मन्दिर में देखी जोकि सोना ही होता है तो वह सोना की वेस्टेज मन्दिर में नहीं मिली एव जब समाज समाज के कुछ लोगो द्वारा सोने के वेस्टेज के बारे में पूछा गया तो महेन्द्र द्वारा गोल मोल जबाब दिया गया शक होने पर सख्ती से पूछताछ की तो महेन्द्र ने बताया गया कि सोने के बर्क उसके कमरे पर है व जब समाज के लोगो द्वारा महेन्द्र के कमरे की तलाशी ली गयी तो कमरे में से लगभग 100 वर्क सोने के बरामद हुए।
जिसके बाद महेन्द्र से और सोने के बारे में पूछा गया तो महेन्द्र ने बताया कि वह सोना को चोरी करके अपने घर अपनी पत्नी व भाई को भेज देता है। बताया कि महेन्द्र के मोबाइल में पिछले एक साल में 150 ग्राम चोरी किये गये सोने की बिक्री व लेन देन की चैटिंग/ प्रमाण मिले। आशंका जताई गई कि पिछले 4 साल में काफी स्वर्ण बर्क चोरी किए गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और बरामद स्वर्ण बर्क कब्जे में ले लिया। खुर्जा के SHO ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!