×

Kanpur Dehat News: कानपुर में व्यापारी से लूट का सचेंडी पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार; दो का आपराधिक इतिहास

Kanpur Dehat News: बदमाशों ने व्यापारी संकेत त्रिपाठी के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया। उन्होंने धमकी देकर यूपीआई (UPI) के माध्यम से दो अलग-अलग खातों में करीब 15 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए।

Manoj Singh
Published on: 13 July 2025 6:22 PM IST
Loot from trader in Kanpur revealed by Sachendi police, four accused arrested; Criminal History of Two
X

 कानपुर में व्यापारी से लूट का सचेंडी पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार; दो का आपराधिक इतिहास(Photo- Newstrack)

Kanpur Dehat News: कानपुर, 13 जुलाई 2025: दिल्ली से माल लेकर लौट रहे एक व्यापारी के साथ हुई लूटपाट की बड़ी वारदात का सचेंडी पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई कार समेत लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में से दो का पहले से ही आपराधिक इतिहास दर्ज है, जो उनके पेशेवर ठग होने की ओर इशारा करता है।

यह घटना शिवली क्षेत्र निवासी व्यापारी संकेत त्रिपाठी के साथ घटी, जिनकी शिवली बाजार में गिफ्ट प्रिंटिंग की दुकान है। संकेत त्रिपाठी 9 जुलाई को दिल्ली से व्यापारिक सामान लेकर अपनी कार से देर रात करीब ढाई बजे कानपुर लौट रहे थे। जब वह सचेंडी थाना क्षेत्र के रैकेपुर चौकी अंतर्गत झम्मनलाल निरंकारी पेट्रोल पंप से लगभग 200 मीटर पहले पहुँचे, तभी एक सफेद वैगनआर कार (नंबर यूपी 78 केटी 7532) में सवार चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।

मारपीट की, मोबाइल फोन भी छीन लिया

बदमाशों ने व्यापारी संकेत त्रिपाठी के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया। उन्होंने धमकी देकर यूपीआई (UPI) के माध्यम से दो अलग-अलग खातों में करीब 15 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद, लुटेरे कार में रखा दुकान का लगभग 35 हजार रुपये का सामान और नकद 10 हजार रुपये भी लूटकर फरार हो गए। इस घटना से व्यापारी संकेत त्रिपाठी गहरे सदमे में थे।

सचेंडी पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। पुलिस टीम ने लगातार छानबीन करते हुए रविवार को कल्याणपुर-शिवली रोड पर बाबा मार्केट के पास से संदिग्ध वैगनआर कार को रोक लिया। कार में सवार चार युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें तत्परता से दबोच लिया। पूछताछ के दौरान, युवकों ने अपनी पहचान अभिषेक उर्फ अर्जुन, उत्कर्ष, दिनेश कुमार उर्फ सीटू और श्रेयांश सिंह के रूप में बताई। सभी आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रायबरेली और फतेहपुर जिले के निवासी हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी दिनेश कुमार और अभिषेक के खिलाफ फतेहपुर जिले में पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया

थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित व्यापारी संकेत त्रिपाठी ने पकड़े गए चारों आरोपियों की पहचान कर ली है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन, दुकान का सामान और घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार को भी बरामद कर लिया है। सभी चारों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। इस खुलासे से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सक्रियता का संदेश गया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!