TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: अंतर्राज्यीय लुटेरों से मुठभेड़, 1 हुआ लंगड़ा, कुल 3 गिरफ्तार
Bulandshahr News: सीओ ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं जिनके द्वारा दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ व अन्य जनपदों में दर्जनों लूट की घटनाएं कारित की गयी हैं।
Bulandshahr News
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस की देर रात किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे बाइक सवार तीन अंतर्राज्यीय लुटेरों से मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से ककोड़ का बदमाश अब्दुल उर्फ शारिक लंगड़ा हो गया, फरार हुए उसके दो साथी राशिद व अल्ताफ को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। सिकंदराबाद के सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों के पास से 3 तमंचे, कारतूस, आभूषण, 37 हज़ार रुपये की नगदी , 2 बाइक आदि बरामद की है। मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश पिछले कई साल से एनसीआर क्षेत्र में वारदातें कर रहे थे।
मुठभेड़ की कहानी, पुलिस की जुबानी
सिकंदराबाद के सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि बीती रात थाना सिकन्द्राबाद पुलिस नयागांव कट के पास संदिग्ध वाहनो और व्यक्तियों की चैकिंग कर रही थी कि तभी एनएच-34 की तरफ से 2 संदिग्ध बाइक पर 3 व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये, जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, नहीं रुके तथा बाइकों को तेजी से मोड़कर संतपुरा नहर की तरफ भागने लगे, पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की गयी तो अपने-आपको पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की जिसमें एक गोली अब्दुल उर्फ शारिक पुत्र उमर अली निवासी नगला गोविंदपुर ककोड़ के पैर में लगी और वो घायल हो गया। जब कि उसके दो साथी राशिद उर्फ दंगल पुत्र उमर मौहम्मद और अल्ताफ पुत्र मौ. सलीम खां समस्त निवासीगण ग्राम नगला गोविंदपुर थाना ककोड़ को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से लूट के आभूषण, 37000 रुपए की नकदी, अवैध असलहा, कारतूस, तांबे का तार व 2 बाइक आदि बरामद किए हैं।
NCR में करते थे लूट की वारदातें
सीओ ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं जिनके द्वारा दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ व अन्य जनपदों में दर्जनों लूट की घटनाएं कारित की गयी है तथा थाना सिकन्द्राबाद में भी चोरी व लूट की विभिन्न घटनाएं कारित की गयी है। मुठभेड़ में लंगड़े हुए बदमाश अब्दुल उर्फ शारिक पर डेढ़ दर्जन जब कि गिरफ्तार राशिद व अल्ताफ़ पर आधा आधा दर्जन संगीन मुकदमे दर्ज है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge