TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: बुलंदशहर:यात्रियों से लूटपाट और बंद घरों में चोरी करने वाले दो खाना बदोश दंपति गिरफ्तार
Bulandshahr News: बुलंदशहर की स्वाट टीम देहात और पहासू थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर बंद मकानों की रेकी कर चोरी करने और हाइवे पर यात्रियों को कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले दो खाना बदोश दंपतियों को गिरफ्तार किया है।
Bulandshahr News
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर की स्वाट टीम देहात और पहासू थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर बंद मकानों की रेकी कर चोरी करने और हाइवे पर यात्रियों को कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले दो खाना बदोश दंपतियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि इनके कब्जे 16,370 रुपये, आभूषण ,अवैध असलहा कारतूस, घटना में प्रयुक्त गाडी व मोटरसाइकिल आदि बरामद की गई है।पूछताछ के बाद चोरी की कई वारदातों का भी खुलासा हुआ है।
पहासू में पकड़े गए चोरी करने वाले खाना बदोश दंपति
थाना पहासु पुलिस व स्वाट टीम देहात प्रभारी राहुल चौधरी ने एक मुखबिर की सूचना पर अटैरना बम्बा के पास स्थित आम के बाग के पास से 4 शातिर खाना बदोश चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ के बाद एसपी सिटी ने बताया कि अप्रैल 2025 में फौजी मालूक चंद के बंद घर के ताले तोड़ नगदी, आभूषण आदि चोरी कर फरार हो गए थे। यही नहीं बुलंदशहर अलीगढ़ हाइवे पर कार में यात्रियों को लिफ्ट देकर बैठते थे और रास्ते में लूटपाट करते थे।
यात्री गाड़ी में महिलाओं को देख निश्चिंत हो सवार हो जाते थे। पुलिस ने नीरज पुत्र पप्पू और उसकी पत्नी दीपा निवासी ग्राम बझेड़ा थाना गुलावठी, अंकित पुत्र बंटी और उसकी पत्नी पूनम निवसी ग्राम छेरत सिकन्दरपुर थाना जंवा जनपद अलीगढ को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसपी सिटी ने आरोपियों से पूछताछ के बाद बताया कि किसी भी शहर के बाहर ये लोग डेरा डालकर रहते है, दिन में बंद मकानों की रेकी कर रात को चोरी को वारदातें करते थे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge