×

Bulandshahr News: सरकारी जमीन पर गौतमबुद्ध की मूर्ति रखने से रोकने पर पुलिस राजस्व टीम पर पथराव, किया बवाल, 58 दलितों पर हुई FIR

Bulandshahr News: बुलंदशहर में सरकारी जमीन पर बिना पूर्वानुमति के गौतमबुद्ध की मूर्ति स्थापना करने से रोकने पर दलितों ने राजस्व टीम और पुलिस पर पथराव कर दिया, पेड़ डाल रास्ता अवरुद्ध कर बवाल किया।

Sandeep Tayal
Published on: 10 July 2025 1:24 PM IST
Bulandshahr News:  सरकारी जमीन पर गौतमबुद्ध की मूर्ति रखने से रोकने पर पुलिस राजस्व टीम पर पथराव, किया बवाल, 58 दलितों पर हुई FIR
X

Bulandshahr News

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में सरकारी जमीन पर बिना पूर्वानुमति के गौतमबुद्ध की मूर्ति स्थापना करने से रोकने पर दलितों ने राजस्व टीम और पुलिस पर पथराव कर दिया, पेड़ डाल रास्ता अवरुद्ध कर बवाल किया। कई थानों की पुलिस फोर्स और PAC के जवानों ने लाठियां फटकारकर बलवाइयों को खेड़ा और गौतमबुद्ध की मूर्ति हटवाई गई। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि

8 नामजद और 50 अज्ञात दलितों के खिलाफ अरनिया थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। मूर्ति को हटवाकर गांव के ही अम्बेडकर भवन में रखवा दिया गया है।

ग्राम समाज की भूमि पर बिना पूर्वानुमति के रखी जा रही थी गौतमबुद्ध की मूर्ति, हटवाई

बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र के गांव मुनि की नागलिया में बुधवार को दलितों द्वारा गौतमबुद्ध की प्रतिमा को ग्राम समाज की भूमि पर बिना पूर्वानुमति के स्थापित किया जा रहा था, मामले की जानकारी मिलने पर लेखपाल शैलेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार खुर्जा पियूष कुमार मौके पर पहुँचे तो देखा कि ग्राम मुनी की नगलिया में महिला व परुषो द्वारा गौतमबुद्ध की मूर्ति बिना अनुमति सरकारी जमीन पर स्थापित कर ईटो से चारो तरफ से दीवार बनाकर छुपा रखा था ।

मामले की जानकारी

थाना अरनिया पुलिस व राजस्व विभाग के अपने उच्चाधिकारीयो को दी।मौके पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम को देख गांव के दलितों ने सड़क मार्ग पर अवरोधक लगा रास्ते अवरुद्ध कर दिए, जब राजस्व टीम ने पुलिस के साथ मिलकर गौतमबुद्ध नगर की मूर्ति को सरकारी जमीन से हटवाया तो गांव के कुछ दलितों ने पथराव शुरू कर दिया। बवाल के चलते मौके पर पीएसी के जवानों को बुलाना पड़ा। जिसके बाद फोर्स ने लाठियां फटकारकर हमलावरों को खदेड़ा।

आरोप है कि बिना पूर्वानुमति सरकारी जमीन पर गौतमबुद्ध की मूर्ति लगा रहे गांव के दलितों ने अधिकारियो व कर्मचारीयो के साथ धक्का मुक्की व अभद्रता कर सरकारी कार्य में बाधा उत्तपन्न की,इस कृत्य से आम जनमानस में भय व आतंक का माहौल पैदा हो गया आस पास खेतो व गांव मे काम करने वाले व ग्राम के लोग अपना सब काम छोडकर भयभीत होकर अपने घरो मे घुसकर खिडकी दरवाजे बन्द कर लिये। गांव के रास्ते मे ईटे व जूते चप्पल बिखरे पड़े थे, अफरा तफरी का महौल पैदा हो गया ल। कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये विभिन्न थानो के थाना प्रभारी मय हमराह व पुलिस लाईन से अतरिक्त पुलिस बल व पीएससी को बुलाना पड़ा उक्त सभी लोग हाथो मे ईट पत्थर लेकर आक्रोशित होकर धमकी दे रहे थे कि अगर मूर्ति हटाई तो कुछ भी कर सकते हैं।

मुनि की नागलिया में पुलिस फोर्स तैनात

सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि ग्राम समाज की भूमि से गौतमबुद्ध की मूर्ति हटवाकर गांव के ही अम्बेडकर भवन में रखवा दी गई है, 58 बलवाइयों के खिलाफ अरनिया थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। गांव में तनाव के चलते पुलिस बल तैनात किया गया है। गत वर्ष भी गांव दलितों ने गौतमबुद्ध की मूर्ति सरकारी जमीन पर स्थापित करने का प्रयास किया था।

इन बलवाइयों के खिलाफ हुई FIR दर्ज

लेखपाल शैलेंद्र शर्मा ने धर्मेन्द्र उर्फ मूला पुत्र राजपाल, गिरधारी पुत्र प्रेमराज,आकाश पुत्र पन्नालाल, सोनू पत्नि धर्मेन्द्र उर्फ मूला, लक्ष्मी पत्नि वीर सिह, कमलेश पत्नि सतनाम,पायल पत्नि मोहनलाल निवासीगण मुनी की नगलिया, विपिन पुत्र राजपाल निवासी नारायणपुर थाना अरनिया (बुलंदशहर) और 45-50 अज्ञात पुरुष व महिलाओ के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 191(3), 224,

121(1), 132, 329(3),

352, 351(3),7 क्रिमिनल अमेंडमेंट लॉ के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है, SHO ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को संभावित स्थानों पर दबिशें दी जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story