Ayodhya News: वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय की 11वीं पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब में संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Ayodhya News: एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया का प्रयोग सकारात्मक और सार्थक रूप में किया जाना चाहिए। किसी कंटेंट को प्रसारित करने वाला कौन है, उसकी विश्वसनीयता क्या है, इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

NathBux Singh
Published on: 24 May 2025 11:01 PM IST
Seminar held at Press Club on 11th death anniversary of senior journalist Rajendra Prasad Pandey
X

वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय की 11वीं पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब में संगोष्ठी का हुआ आयोजन (Photo- Social Media)

Ayodhya News: वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय की 11वीं पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब में "वर्तमान परिवेश में सोशल मीडिया की भूमिका" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि एमएलसी विजय बहादुर पाठक थे तथा अध्यक्षता पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने की। संगोष्ठी को मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार शीतल पी. सिंह और राजीव ओझा ने संबोधित किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

सोशल मीडिया का प्रयोग सकारात्मक और सार्थक रूप में किया जाना चाहिए

एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया का प्रयोग सकारात्मक और सार्थक रूप में किया जाना चाहिए। किसी कंटेंट को प्रसारित करने वाला कौन है, उसकी विश्वसनीयता क्या है, इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

वरिष्ठ पत्रकार शीतल पी. सिंह ने कहा कि पहले ब्लैक एंड व्हाइट अखबार को कलर अखबारों ने चुनौती दी, फिर टेलीविजन ने अखबारों को चुनौती दी। अब टेलीविजन को सोशल मीडिया चुनौती दे रहा है। आज विश्व में मात्र तीन कंपनियां ही सोशल मीडिया को संचालित कर रही हैं। आम आदमी को सूचना के माध्यम से ताकतवर बनाना ही पत्रकारिता का उद्देश्य होना चाहिए। सरकार जो छुपाना चाहती है और जनता जो जानना चाहती है.. वही बताना पत्रकारिता का धर्म है।

वरिष्ठ पत्रकार राजीव ओझा ने कहा कि सोशल मीडिया अब मुख्यधारा की पत्रकारिता से भी आगे निकल चुका है। कई बार मुख्यधारा की पत्रकारिता सोशल मीडिया के दबाव में आ जाती है, जिससे बचने की आवश्यकता है। सोशल मीडिया पर 'नेरेटिव' सेट कर उसे फैलाने वालों से सतर्क रहने की जरूरत है। हम सभी को जागरूक होकर इसका उपयोग करना चाहिए।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि संघर्ष के समय भी अपने विचारों पर अडिग रहना प्रभावशाली व्यक्तित्व की पहचान है। राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ऐसी ही विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने कभी भी अपने विचारों को अपनी पत्रकारिता के मार्ग में बाधक नहीं बनने दिया।

कार्यक्रम का संचालन विवेकानंद पाण्डेय ने किया। प्रेस क्लब सिविल लाइंस के सचिव जयप्रकाश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि ईमानदार होना सामान्य है पर आवश्यकताओं के बाद भी ईमानदार होना अद्भुत व्यक्तित्व है। ऐसे ही अद्भुत व्यक्तित्व के धनी वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र प्रसाद जी थे।

संगोष्ठी को वीएन. दास, इंदुभूषण पाण्डेय, त्रियुग नारायण तिवारी, रमा शरण अवस्थी, सुमन गुप्ता, बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, सूर्यकांत पाण्डेय, सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्र एवं शिवम् पाण्डेय ने भी संबोधित किया।

इस मौके पर पूर्व मंत्री अनिल तिवारी, प्रो अजय प्रताप सिंह, प्रो विक्रमा प्रसाद पाण्डेय, बीजेपी महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, महंत राजू दास, अवधेश पाण्डेय बादल, रोहित पाण्डेय, मोहित पाण्डेय, दिवाकर सिंह, आकाश मणि त्रिपाठी, रामधीरज पाण्डेय, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, राम कुमार सिंह, सूर्य नारायण सिंह, नाथ बक्श सिंह, केएम सिंह, प्रवीण तिवारी, प्रमोद पाण्डेय, पवन मिश्र, अमित मिश्र, केके मिश्र, उमेश सिंह, उग्रसेन मिश्र, ओम प्रकाश सिंह, खुन्नू पाण्डेय, निशेन्द्र मोहन मिश्र सहित बडी संख्या में प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति रही।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!