TRENDING TAGS :
Ayodhya News: कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह को भारत सरकार द्वारा NCC मिला कर्नल कमांडेंट का प्रतिष्ठित रैंक, पीपिंग समारोह का हुआ आयोजन
Ayodhya News: पीपिंग समारोह में ब्रिगेडियर यू.एस.कंदील ने कहा कि कर्नल कमांडेंट का पद प्रतिष्ठित एवं वरिष्ठ अधिकारियों को दिया जाने वाला सम्मान है। इससे विवि और एनसीसी के बीच संबंध मजबूत होंगे साथ ही साथ विवि की प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी।
पीपिंग समारोह का हुआ आयोजन (Photo- Social Media)
Ayodhya News: आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह को भारत सरकार द्वारा एनसीसी का कर्नल कमांडेंट का प्रतिष्ठित रैंक प्रदान किए जाने पर पीपिंग समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में कुलपति के पिता एवं रिटायर्ड सैन्य अधिकारी परमहंस सिंह एवं कुलपति की धर्मपत्नी मीना सिंह भी मौजूद रहीं। इस दौरान एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर प्रयागराज के कमांडर, ब्रिगेडियर यू.एस कंदील ने उत्साहपूर्वक कुलपति को कर्नल का रैंक लगाया साथ ही पूर्व सैन्य अधिकारी परंमहंस सिंह ने उन्हें कैप लगाया।
विवि और एनसीसी के बीच संबंध मजबूत होंगे- ब्रिगेडियर यू.एस.कंदील
पीपिंग समारोह में ब्रिगेडियर यू.एस.कंदील ने कहा कि कर्नल कमांडेंट का पद प्रतिष्ठित एवं वरिष्ठ अधिकारियों को दिया जाने वाला सम्मान है। इससे विवि और एनसीसी के बीच संबंध मजबूत होंगे साथ ही साथ विवि की प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इस पद से जुड़ने के बाद कुलपति के दिशा-निर्देशन में एनसीसी की विभिन्न गतिविधियों में तेजी के साथ बदलाव आएगा। कर्नल डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि यह पद हमारा ही नहीं पूरे विश्वविद्यालय की टीम भावना का प्रतीक है।
प्रत्येक छोटे और बड़े कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम है कि विवि का राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना है। कुलपति ने कहा कि उनके पिता सेना में थे और उन्हीं से अनुशासित जीवन जीना सीखा है। उन्होंने कहा कि यह पल विश्वविद्यालय परिवार को गौरवान्वित करने वाला है। विश्वविद्यालय में एनसीसी की स्थापना की गई। वर्तमान समय में फुल कंपनी एनसीसी का प्रशिक्षण ले रहीं हैं।
कमान अधिकारी 65वीं यूपी बटालियन एनसीसी के कर्नल एम.के सिंह ने कहा कि कुलपति को कर्नल का रैंक मिलना उनकी कड़ी मेहनत और परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने कहा कि कुलपति के प्रत्येक कार्यक्षेत्र में फौज की अनुशासन नजर आती है। उन्होंने अपेक्षा किया कि कुलपति एनसीसी के कार्यों में बढ़-चढ़ कर सहयोग करें और भारत के भविष्य को मजबूत करें। एनसीसी कैडेटों ने कर्नल (डा.) बिजेंद्र सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इससे पहले कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह ने कुलपति के जीवन परिचय से सभी अतिथियों को अवगत कराया।
पीपिंग समारोह में मौजूद रहे
सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंटकर व बुके भेंटकर सम्मानित किया गया। यह पीपिंग समारोह एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डा.) नवीन कुमार सिंह के संयोजन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. सुप्रिया एवं डीएसडब्ल्यू डा. डी.नियोगी ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, वन यूपी गर्ल्स के कमान अधिकारी, बटलियन के समस्त सैन्य अधिकारी, एनसीसी कैडेट, ए.एन.ओ, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge