TRENDING TAGS :
Azamgarh News : एडीएम ने लालगंज तहसील में गंदगी देख कर्मचारियों को लगाई कड़ी फटकार
Azamgarh News : आजमगढ़ के एडीएम गंभीर सिंह ने लालगंज तहसील का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिए।
ADM Azamgarh Inspects Lalganj Tehsil ( Image From Social Media )
Azamgarh News : – आजमगढ़ जनपद के लालगंज तहसील में अचानक पहुंचे अपर जिलाधिकारी (एडीएम) गंभीर सिंह ने तहसील का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसडीएम न्यायालय का अवलोकन किया और वहां की साफ-सफाई की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान पेशकार कमरुद्दीन को फाइलों के सही रखरखाव और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए।
एडीएम गंभीर सिंह ने इसके बाद फौजदारी कार्यालय का निरीक्षण किया, जहां गंदगी देखकर माल बाबू कमलेश कुमार को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।तहसीलदार कार्यालय और न्यायालय का भी निरीक्षण करते हुए उन्होंने निर्वाचन कार्यालय का भी जायजा लिया और निर्देश दिए कि सभी कुर्सियां साफ-सुथरी होनी चाहिए तथा पर्दों पर भी गंदगी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कार्यालयों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो।
जनसुनवाई के उपरांत, जब एडीएम तहसील परिसर से बाहर निकले, तो उन्होंने देखा कि परिसर में लगे फूल-पौधे सूख रहे हैं। इस पर उन्होंने एसडीएम लालगंज राजकुमार बैठा को बुलाकर जानकारी ली और निर्देश दिए कि पौधों को पानी देने की उचित व्यवस्था की जाए और उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए।निरीक्षण के दौरान तहसीलदार उमेश कुमार सिंह, पेशकार कमरुद्दीन, माल बाबू कमलेश कुमार, नजीर मैडम समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



