Siddharthnagar News: मिठवल बीडीओ कार्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर जताई कड़ी नाराजगी

Siddharthnagar News: रामजानकी मंदिर, असनार के पास बनाए गए सार्वजनिक शौचालय की पत्रावली में निरीक्षण रिपोर्ट और फोटोग्राफ गायब मिलने पर जिलाधिकारी ने पुनः निरीक्षण का निर्देश देते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

Intejar Haider
Published on: 4 Aug 2025 7:36 PM IST
Siddharthnagar News: मिठवल बीडीओ कार्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर जताई कड़ी नाराजगी
X

मिठवल बीडीओ कार्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण   (photo: social media)

Siddharthnagar News: जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने सोमवार को मिठवल स्थित खंड विकास कार्यालय का औचक निरीक्षण कर प्रशासनिक व्यवस्था की हकीकत जानी। निरीक्षण के दौरान कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब किया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने सबसे पहले क्षेत्र पंचायत के कार्यों से संबंधित अनुदान पंजिका भाग-03 का अवलोकन किया। इसके बाद जिगना गांव में विनय सिंह के घर से पश्चिम गेट तक कराए गए इंटरलॉकिंग कार्य की फाइल देखी गई, जिसमें लेआउट प्लान (लैकलांग) न पाए जाने पर नाराजगी जताई गई। उन्होंने निर्देश दिया कि ₹3 लाख से अधिक लागत वाले कार्यों की जांच एडीओ पंचायत करें, जबकि ₹5 लाख से अधिक के कार्यों की जांच रिपोर्ट खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) द्वारा प्रस्तुत की जाए।

रामजानकी मंदिर, असनार के पास बनाए गए सार्वजनिक शौचालय की पत्रावली में निरीक्षण रिपोर्ट और फोटोग्राफ गायब मिलने पर जिलाधिकारी ने पुनः निरीक्षण का निर्देश देते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

मनरेगा कार्यों के निरीक्षण के दौरान एपीओ पटल पर मस्टर रोल तो मिला, परंतु मैटेरियल रजिस्टर अनुपस्थित था। इस पर डीसी मनरेगा को एपीओ विनोद कुमार जायसवाल से जवाब तलब करने को कहा गया।

एडीओ पंचायत से लिखित स्पष्टीकरण मांगा

ग्राम पंचायत भरतना में अन्नपूर्णा भवन निर्माण से संबंधित भुगतान का विवरण फाइल में दर्ज न होने पर एडीओ पंचायत से लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया।

स्वतः रोजगार कार्यालय के निरीक्षण में सीसीएल रजिस्टर अधूरा पाया गया, जिस पर बीएमएम अरुण और सरताज को नोटिस देने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी सौरभ पांडेय समेत अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शासन की योजनाओं और बजट का उपयोग पारदर्शिता के साथ होना चाहिए, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!