TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तरहर का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, गैरहाजिर स्टाफ पर गिरी गाज
Siddharthnagar News: तरहर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का डीएम ने औचक निरीक्षण किया। डॉक्टर व स्टाफ नर्स अनुपस्थित पाए गए। लापरवाह कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश।
न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तरहर का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, गैरहाजिर स्टाफ पर गिरी गाज (Photo- Newstrack)
Siddharthnagar News: जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने शनिवार को विकास खंड भनवापुर के ग्राम तरहर स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, स्टाफ की उपस्थिति और अभिलेखों की जांच करना था।
डॉक्टर और स्टाफ नर्स अनुपस्थित
निरीक्षण के दौरान वार्ड ब्वाय और एएनएम ड्यूटी पर उपस्थित पाई गईं, जबकि स्टाफ नर्स बीना और चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार मिश्रा अनुपस्थित मिले। एएनएम ने बताया कि फार्मासिस्ट फिलहाल सिरसिया में संबद्ध हैं।
सख्त कार्रवाई के निर्देश
जिलाधिकारी ने अनुपस्थित स्टाफ नर्स बीना का तीन माह का वेतन काटने का निर्देश दिया और चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार मिश्रा को शोकॉज नोटिस जारी करने के आदेश दिए। साथ ही भनवापुर ब्लॉक के एमओआईसी से पूरे मामले पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
लापरवाही पर नहीं चलेगा समझौता
डॉ. राजा गणपति आर. ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों की नियमित निगरानी की जाएगी और लापरवाही पर कठोर कार्रवाई होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!