TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनीं जनसमस्याएं, मौके पर निस्तारण के दिए निर्देश
Siddharthnagar News: जिले में प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस का आयोजन आज थाना उसका बाजार में किया गया।
Siddharthnagar News: शासन की मंशा के अनुरूप जिले में प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस का आयोजन आज थाना उसका बाजार में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन स्वयं उपस्थित रहे और शिकायतकर्ताओं की समस्याएं गंभीरता से सुनीं।
कार्यक्रम के दौरान प्राप्त शिकायतों में अधिकतर मामले भूमि विवाद, नाली विवाद, चकमार्ग अवरोध तथा अवैध कब्जों से संबंधित थे। जिलाधिकारी ने समस्त राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित किया कि वे भूमि संबंधी मामलों—जैसे वरासत, बंटवारा और कब्जा आदि—का मौके पर जाकर गंभीरता से निस्तारण करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी नागरिक को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए।
डॉ. राजा गणपति आर. ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शनिवार और रविवार को विवादित स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करें, ग्रामवासियों के बयान लें और आवश्यक कार्रवाई तत्परता से सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक मार्ग पर अवैध कब्जा करता पाया जाए, तो संबंधित हल्का लेखपाल तत्काल उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराएं।जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों से अपील की कि वे आपसी सौहार्द बनाए रखें और छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद न करें। प्रशासन का प्रयास है कि अधिकतम समस्याओं का समाधान मौके पर ही सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम जनता को त्वरित न्याय मिल सके।समाधान दिवस के अवसर पर थानाध्यक्ष उसका बाजार, संबंधित राजस्व निरीक्षक सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों की सक्रियता और संवेदनशीलता के चलते जनता के बीच संतोष का वातावरण देखा गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!