Jaunpur News: धमकी देने पर थानेदार सहित चार निलंबित, मुकदमा दर्ज

Jaunpur News: याचिकाकर्ता गौरी शंकर सरोज ने आरोप लगाया कि भूमि विवाद से संबंधित एक जनहित याचिका दायर करने के बाद लेखपाल और दो सिपाहियों ने उन पर याचिका वापस लेने का दबाव बनाया।

Nilesh Singh
Published on: 12 July 2025 9:11 AM IST (Updated on: 12 July 2025 9:19 AM IST)
Jaunpur News: धमकी देने पर थानेदार सहित चार निलंबित, मुकदमा दर्ज
X

Jaunpur News

Jaunpur News: जनहित याचिका दाखिल करने वाले बड़ागांव निवासी याचिकाकर्ता गौरी शंकर सरोज को धमकाने के आरोप में जौनपुर पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में थाना मुंगराबादशाहपुर के प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, सिपाही पंकज मौर्य और नितेश कुमार गौड़ को एसपी डॉ. कौस्तुभ ने देर रात निलंबित कर दिया। साथ ही हलका लेखपाल को भी निलंबित कर दिया गया है।

याचिकाकर्ता गौरी शंकर सरोज ने आरोप लगाया कि भूमि विवाद से संबंधित एक जनहित याचिका दायर करने के बाद लेखपाल और दो सिपाहियों ने उन पर याचिका वापस लेने का दबाव बनाया। आरोप है कि उन्हें वाहन में बैठाकर थाने ले जाने के बहाने कुछ दूरी तक ले जाया गया और दो हजार रुपये लेकर छोड़ा गया। जब उन्होंने उच्चाधिकारियों से शिकायत की, तो थाना प्रभारी ने स्वयं फोन कर उन्हें अनुचित दबाव में लेने की कोशिश की।

इस पूरे मामले को लेकर याचिकाकर्ता ने उच्च न्यायालय में गुहार लगाई। कोर्ट के निर्देश पर एसपी डॉ. कौस्तुभ ने स्वयं मामले की जांच की और प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों और लेखपाल पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबन के आदेश दिए। साथ ही, चारों के खिलाफ मुंगराबादशाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।मछलीशहर के एसडीएम द्वारा संबंधित लेखपाल को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। मामले की जांच अब न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप की जा रही है, और प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!