×

Barabanki News: नवाबगंज में तहसील समाधान दिवस, डीएम-एसपी ने सुनीं जनसमस्याएं, दिए निस्तारण के निर्देश

Barabanki News: जिलाधिकारी शशांक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि समाधान दिवस महज एक औपचारिक कार्यक्रम न बने, बल्कि यह जनता की समस्याओं के स्थायी समाधान का प्रभावी माध्यम हो।

Sarfaraz Warsi
Published on: 19 July 2025 2:50 PM IST
Barabanki News: नवाबगंज में तहसील समाधान दिवस, डीएम-एसपी ने सुनीं जनसमस्याएं, दिए निस्तारण के निर्देश
X

Barabanki News

Barabanki News: बाराबंकी जिले के नवाबगंज तहसील में आज शनिवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी शशांक कुमार त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय पहुंचे, यहां पर उन्होंने जनता की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। दोनों अधिकारियों ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र, पारदर्शी और प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए।

समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी आनंद तिवारी समेत राजस्व, पुलिस, विद्युत, विकास, आपूर्ति, नगर निकाय और अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में फरियादी तहसील पहुंचे। भूमि विवाद की शिकायतें और राजस्व संबंधी समस्याएं प्रमुख रहीं। कई मामलों में मौके पर ही आवश्यक निर्देश दिए गए, जबकि कुछ शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जिलाधिकारी शशांक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि समाधान दिवस महज एक औपचारिक कार्यक्रम न बने, बल्कि यह जनता की समस्याओं के स्थायी समाधान का प्रभावी माध्यम हो। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि फरियादी को एक ही मुद्दे को लेकर बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने थाना स्तर पर आने वाली शिकायतों को संवेदनशीलता और प्राथमिकता के साथ लेने की बात कही। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि हर शिकायत पर निष्पक्ष और समयबद्ध कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि तहसील समाधान दिवस के तहत जिले की सभी तहसीलों में जनसमस्याएं सुनी जाती हैं। आज नवाबगंज तहसील में आयोजित हुए तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी शशांक कुमार त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय पहुंचे और फरियादियों की जनसमस्याएं सुनीं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!