×

Siddharthnagar News: "सिद्धार्थनगर में ऑपरेशन कवच के अंतर्गत सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त गोष्ठी, ग्राम सुरक्षा समिति से सहयोग की अपील"

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में ऑपरेशन कवच के तहत सुरक्षा एजेंसियों की बैठक आयोजित, ग्राम सुरक्षा समिति से सतर्कता व सहयोग की अपील की गई।

Intejar Haider
Published on: 20 July 2025 6:14 PM IST
Joint seminar of security agencies under Operation Kavach in Siddharthanagar, appeal for cooperation from Gram Security Committee
X

सिद्धार्थनगर में ऑपरेशन कवच के अंतर्गत सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त गोष्ठी, ग्राम सुरक्षा समिति से सहयोग की अपील (Photo- Newstrack)

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर जनपद के थाना कपिलवस्तु अंतर्गत पुलिस चौकी बजहा में “ऑपरेशन कवच” (एण्टी-स्मगलिंग ड्राइव टीम रोस्टर) के तहत एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराध और तस्करी पर नियंत्रण, खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान तथा स्थानीय सहयोग के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना था।

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति और मार्गदर्शन

गोष्ठी का आयोजन पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद और क्षेत्राधिकारी सदर मयंक द्विवेदी के मार्गदर्शन में किया गया। इस मौके पर SSB, IB, LIU, सर्विलांस सेल और ऑपरेशन कवच की टीमों ने भी भाग लिया।

ग्राम सुरक्षा समिति की भूमिका पर विशेष जोर

गोष्ठी में ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों से संवाद किया गया। थानाध्यक्ष कपिलवस्तु ने समिति के सदस्यों से कहा कि वे अपने गांव व क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।

विश्वसनीय और सक्रिय सदस्य जोड़ने पर बल

चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अमला यादव को निर्देशित किया गया कि ग्राम सुरक्षा समिति में समाज में अच्छी छवि रखने वाले जिम्मेदार नागरिकों को शामिल किया जाए। इससे समिति की कार्यक्षमता और भरोसेमंद नेटवर्क तैयार होगा।

खुफिया एजेंसियों और सुरक्षाबलों की मौजूदगी

गोष्ठी में एसएसबी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा, आईबी अधिकारी नीरज मीना, कवच सेल प्रभारी उपनिरीक्षक रामकुमार यादव, चौकी प्रभारी अमला यादव सहित अन्य सुरक्षाबलों और एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहे।

आमजन से सहयोग की अपील

जनपद पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, ताकि सीमावर्ती इलाकों को सुरक्षित और अपराधमुक्त बनाया जा सके।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!