Shravasti News: जनता दर्शन में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने सुनी फरियादें, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश

Shravasti News: एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जनता दर्शन के दौरान आमजन से कुल 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनमें से 5 भूमि विवाद से संबंधित थे, 5 मारपीट के मामले थे और 5 अन्य विविध विषयों से जुड़े थे।

Radheshyam Mishra
Published on: 11 July 2025 5:29 PM IST
shravasti-janta-darshan-police-officer-july-2025
X

जनता दर्शन में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने सुनी फरियादें, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश (Photo- Newstrack)

Shravasti News: श्रावस्ती, उत्तर प्रदेश – श्रावस्ती में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरासिया के निर्देश पर शुक्रवार को आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर सतीश कुमार शर्मा ने दूर-दराज से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।

एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जनता दर्शन के दौरान आमजन से कुल 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनमें से 5 भूमि विवाद से संबंधित थे, 5 मारपीट के मामले थे और 5 अन्य विविध विषयों से जुड़े थे।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने प्रत्येक प्रार्थना पत्र पर गंभीरता से विचार किया और संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे सभी मामलों का शीघ्र, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।

फरियादियों की समस्याओं का समय पर निस्तारण होना चाहिए

क्षेत्राधिकारी सतीश कुमार शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी फरियादियों की समस्याओं का समय पर और मौके पर जाकर गुण-दोष के आधार पर निस्तारण होना चाहिए, ताकि पीड़ित व्यक्ति को कार्यालयों और थानों के बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें।

उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि निस्तारण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और यदि जांच में कोई बीट प्रभारी दोषी पाया जाता है, तो उसे निश्चित रूप से दंडित किया जाएगा।

यह पहल पुलिस प्रशासन की जनता के प्रति जवाबदेही और उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के प्रयासों को दर्शाती है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!