TRENDING TAGS :
Azamgarh news :विभिन्न समस्याओं का लेकर लेखपालों ने पंचायती राज मंत्री को सौपा ज्ञापन
Azamgarh News: लेखपालों ने पारिवारिक, स्वास्थ्य और सामाजिक समस्याओं का हवाला देते हुए शासन से मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की अपील की।
Lekhpal transfer demand
Azamgarh News :3 अगस्त आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया के निरीक्षण भवन में रविवार को पंचायती राज मंत्री जन समस्याएं सुन रहे थे कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लेखपालों ने पंचायती राज मंत्री को ज्ञापन सौंपकर अंतर्मंडलीय स्थानांतरण की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने की मांग की।लेखपालों ने पारिवारिक, स्वास्थ्य और सामाजिक समस्याओं का हवाला देते हुए शासन से मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की अपील की।लेखपालों ने बताया कि राजस्व विभाग के अधीनस्थ कर्मचारी होने के बावजूद सीमित वेतन में काम करने वाले अधिकांश लेखपाल मध्यम या निम्न वर्ग से हैं।दूरस्थ नियुक्तियों के कारण उनके परिवार दो हिस्सों में बंट गए हैं, जिससे आर्थिक बोझ के साथ-साथ वृद्ध माता-पिता और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे परिजनों की देखभाल में दिक्कत हो रही है।
कुछ महिला लेखपालों ने बताया कि दूरस्थ तैनाती के कारण उनके विवाह में बाधा आ रही है या वैवाहिक जीवन संकट में है।ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि 23 अगस्त 2018 के शासनादेश के तहत दो चरणों में करीब 700 लेखपालों को गृह मंडल में स्थानांतरण मिल चुका है। इस वर्ष मई में ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, लेकिन स्थानांतरण आदेश अभी तक जारी नहीं हुए।लेखपाल नागेंद्र तिवारी, रोशन द्विवेदी, सचिन राजपूत, योगिता सिंह सहित अन्य ने मंत्री से मांग की कि पारिवारिक और स्वास्थ्य समस्याओं को ध्यान में रखकर जल्द स्थानांतरण आदेश जारी किए जाएं।उन्होंने कहा कि इससे हजारों लेखपालों और उनके परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!