TRENDING TAGS :
Raebareli News: राज्य मंत्री ने की गहन समीक्षा, समस्याओं के तत्काल निस्तारण के दिए निर्देश
Raebareli News: नहरों और फील्ड का दौरा: बिजली और सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंताओं को स्वयं नहरों और फील्ड का दौरा करने और उसका वीडियो क्लिप भेजने के निर्देश दिए गए।
राज्य मंत्री ने की गहन समीक्षा (photo: social media )
Raebareli News: रायबरेली में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जनता की खाद, बिजली और सिंचाई से संबंधित समस्याओं के तत्काल निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक के मुख्य बिंदु:
नहरों और फील्ड का दौरा: बिजली और सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंताओं को स्वयं नहरों और फील्ड का दौरा करने और उसका वीडियो क्लिप भेजने के निर्देश दिए गए।
डार्क जोन वाली नहरें: खजूर गांव, सरेनी, पुरवा, लालगंज जैसे डार्क जोन वाली नहरें हर हालत में चलाई जाएंगी, जिससे भूगर्भ जल स्तर बढ़ेगा।
बिजली की समस्या: अधिशासी अभियंता, अधीक्षण अभियंता और मुख्य अभियंता के अधिकारी फील्ड और सब स्टेशनों का दौरा करेंगे, जनता की समस्याएं सुनेंगे और उनका निदान तुरंत करेंगे।
खाद की उपलब्धता: हसनापुर, सरेनी, हरचंदपुर जैसे स्थानों पर जहां खाद स्टोरेज की व्यवस्था नहीं है, वहां वैकल्पिक स्थानों का चयन किया जाएगा और कल दोपहर तक हर हालत में खाद उपलब्ध करा दी जाएगी।
सिंचाई बंधु की बैठक: किसानों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण हो, इसके लिए सिंचाई बंधु की बैठकें लगातार की जाएंगी, जिनमें किसानों की उपस्थिति होगी और उनके सुझावों पर अमल किया जाएगा।
कार्य योजना:
सरेनी में साधन सहकारी समिति न होने के कारण कल से विकासखंड सरेनी परिसर में खाद किसानों के लिए उपलब्ध रहेगी।
हरचंदपुर सहकारी समिति में जल भराव के कारण जिला पंचायत के अतिथि गृह में किसानों को खाद उपलब्ध रहेगी।
हसनापुर में लंबे समय से खाद न मिलने की शिकायतें मिल रही थीं, वहां भी कल से हर हालत में खाद उपलब्ध कराई जाएगी।
परावर्तकों की क्षमता वृद्धि के प्रस्ताव और अन्य विद्युत विभाग में बजट हेतु विभाग के अधिकारियों से प्रस्ताव मांगे गए हैं, जिन्हें शासन से यथाशीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!