TRENDING TAGS :
Azamgarh News :24 घण्टे के भीतर हत्या की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, 2 अभियुक्त गिरफ्तार
Azamgarh News: बेटे फहद की किसी अज्ञात व्यक्तियो द्वारा धारदार हथियार से गले पेट व सिर पर वार कर गमछे से दोनो हाथ बाँध कर हत्या किया गया।
Azamgarh News: 3 मई आजमगढ़ जनपद के थाना कप्तानगंज मे पूर्व की घटना 2 मई को वादी मुकदमा सोहराज अहमद S/O नियाज अहमद ग्राम गौरा थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ ने तहरीर दिया कि मेरे बेटे फहद की किसी अज्ञात व्यक्तियो द्वारा धारदार हथियार से गले पेट व सिर पर वार कर गमछे से दोनो हाथ बाँध कर हत्या किया गया।
इस सूचना पर थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0 113/25 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना मुझ थानाध्यक्ष कप्तानगंज विवेक कुमार पाण्डेय द्वारा सम्पादित की जा रही है। थानाध्यक्ष कप्तानगंज मय हमराह को सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त की विवेचना से प्रकाश में आए अभियुक्त मो0 हामिद उर्फ सद्दाम पुत्र मो0 सलमान व आतिफ खान पुत्र मेराज निवासीगण ग्राम गौरा थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ अपने घर छोडकर सुबह चले गया था।
जानकारी हुई है कि आतिफ छाता का पुरा हाइवे पुल के नीचे खड़ा है कहीं भागने की फिराक मे है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष विवेक पाण्डेय मय हमराही कर्मचारीगण के छाता का पुरा हाइवे पुल के पास पहुंच कर आतिफ खान पुत्र मेराज निवासी ग्राम गौरा थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर जेहरा पिपरी आया जहाँ दूसरे अभियुक्त हामिद उर्फ सद्दाम पुत्र मो0 सलमान निवासी ग्राम गौरा थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ रात्रि में जेहरा पिपरी से हिरासत पुलिस मे लिया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है l
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge