×

Azamgarh News: प्रेमी की पीट पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Azamgarh News: 05 जून को थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ अभियुक्त अवनीश राजभर और मनीष राजभर को बरवा मोड़ पर उस समय हिरासत में लिया

Shravan Kumar
Published on: 6 Jun 2025 8:59 PM IST
Azamgarh News
X

Azamgarh News (Social Media)

Azamgarh News: 6 जून आजमगढ़ जनपद के मेंहनाजपुर थाना पुलिस ने प्रेमी को पीट पीटकर की हत्या के मामले में क्षेत्र के ग्राम बरवां में बीते 4 जून की रात हुई युवक अमित राजभर उर्फ गोलू की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में अवनीश राजभर, मनीष राजभर और सुदामी देवी शामिल हैं। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक चाकू भी बरामद किया है।

विदित हो कि 5 जून को अरुण राजभर, पुत्र कल्पनाथ राजभर, निवासी अहिरौली खिजिरपुर, थाना देवगांव, आजमगढ़ ने मेंहनाजपुर थाने में तहरीर दी। तहरीर के अनुसार, उनका भतीजा अमित राजभर उर्फ गोलू, पुत्र अरविंद राजभर, ग्राम बरवां की एक लड़की से मित्रता रखता था।

परिवार द्वारा कई बार मना करने के बावजूद अमित उस लड़की से मिलने 4 जून की रात को बरवां गया था। वहां अवनीश राजभर, मनीष राजभर और सुदामी देवी, जो सभी ग्राम बरवां के निवासी हैं, ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। इस तहरीर के आधार पर मेंहनाजपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामले की जांच थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा की जा रही है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों की तलाश शुरू की।

05 जून को थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ अभियुक्त अवनीश राजभर और मनीष राजभर को बरवा मोड़ पर उस समय हिरासत में लिया, जब वे कहीं जाने की फिराक में थे। इसके बाद, 6 जून को सुबह करीब 07:45 बजे उपनिरीक्षक विक्रांत मिश्रा ने अपनी टीम और महिला आरक्षी चंदा पाल के साथ तीसरी अभियुक्ता सुदामी देवी पत्नी स्वर्गीय विजय राजभर को ग्राम बरवां से गिरफ्तार किया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story