TRENDING TAGS :
Azamgarh news :दो बाइको के आमने-सामने जबरदस्त टक्कर में दो की मौत, एक घायल
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के खानपुर में मंगलवार की देर रात दो बाइकों के सामने सामने टक्कर होने पर तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
Azamgarh News : 21 मई आजमगढ़ जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के खानपुर में मंगलवार की देर रात दो बाइकों के सामने सामने टक्कर होने पर तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें उपचार के लिए फूलपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान दो की मौत हो गई।वहीं गंभीर रूप से घायल एक युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई लाडपुर निवासी मनीष प्रजापति उर्फ संटी 25 वर्ष मुंबई में रहता था।
वह अपनी शादी के लिए गांव आया था। मंगलवार की रात फरिहा से एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था। जैसे ही वह खानपुर के पास पहुंचा सामने से एक बाइक पर सवार अतुल यादव 26 निवासी अबू सैदपुर, हुब्बीगंज थाना दीदारगंज और अमित यादव उर्फ छोटू 18 निवासी खरसहन दूसरी बाइक से विपरीत दिशा से आ रहे थे।
तभी दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस टक्कर में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए फूलपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां उपचार के दौरान मनीष प्रजापति और अतुल यादव की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। स्वजन की चीख पुकार से सभी लोग मर्माहत हैं।वहीं अमित यादव को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनो शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!