Aligarh News: ट्रेनों में सोते हुए यात्रियों के साथ लूटपाट करने वाले गैंग का भंडाफोड़, ₹10.10 लाख के सोने के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

Aligarh News: आरोपी ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को निशाना बनाते थे। और उनसे सोने-चांदी के जेवरात लूट लिया करते थे। जब यात्रीगण सो जाया करते थे। तब घटना को अंजाम दिया करते थे।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 19 May 2025 8:38 PM IST
X

Aligarh News: जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीमों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ट्रेनों में लूटपाट करने वाले पांच शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 10.10 लाख रुपये मूल्य के सोने व चाँदी के अभूषण बरामद किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ये आरोपी ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को निशाना बनाते थे। और उनसे सोने-चांदी के जेवरात लूट लिया करते थे। जब यात्रीगण सो जाया करते थे। तब घटना को अंजाम दिया करते थे। लंबे समय से सक्रिय इस गिरोह की धरपकड़ के लिए जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीमें गठित की गई थीं।

आयोजित संयुक्त में सीओ जीआरपी और सीओ आरपीएफ ने इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया। कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। वहीं, पकड़े गए। अभियुक्तों को खुलासे के बाद जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई को रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। जिससे यात्रियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास मजबूत हुआ है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story