TRENDING TAGS :
Azamgarh News: सांप ने वृद्ध और बालक को डसा, दर्दनाक हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Azamgarh News: जब कोई व्यक्ति आसपास रहता है, तो वह डस लेते हैं। जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के हुसेपुर गांव में बुधवार को एक दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
सांप ने वृद्ध और बालक को डसा, दर्दनाक हुई मौत (PHOTO: SOCIAL MEDIA )
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद में बारिश के मौसम में सर्प काटने की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, बारिश होने के कारण सांप बिलों में से निकलकर कच्चे मकान, छत व पक्के मकान में जाकर छुप जा रहे हैं।
जब कोई व्यक्ति आसपास रहता है, तो वह डस लेते हैं। जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के हुसेपुर गांव में बुधवार को एक दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। कक्षा 7 के छात्र प्रशांत यादव (15 वर्ष), पुत्र अरविंद यादव, की जहरीले सांप के काटने से देर रात मृत्यु हो गई।
इस घटना को लेकर परिवार में कोहराम मच गया। जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बारे में बताया जाता है कि बुधवार सुबह प्रशांत घर पर था, तभी उसे एक जहरीले सांप ने काट लिया। परिजनों ने तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद देर रात उसकी मृत्यु हो गई। मृतक ब्राइट फ्यूचर स्कूल में कक्षा 7 का छात्र था और दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी मां रंजना यादव और अन्य परिजनों को इस घटना से गहरा दुःख हुआ है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
वृद्ध की सांप काटने से मौत
जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के सोधनपट्टी गांव में रात में घर के भीतर सो रहे वृद्ध की सांप काटने से मौत हो गई। 65 वर्षीय सतिराम पैरालीसिस बीमारी से पीड़ित थे। वह घर पर ही रहते थे। प्रतिदिन की भांति वह भोजन करने के बाद बिस्तर में सो गए। रात लगभग 12:00 बजे बिस्तर पर चढ़कर सांप ने उनके गर्दन में डस लिया। जिससे उनकी कुछ देर बाद मौत हो गई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!