TRENDING TAGS :
Azamgarh News: आजमगढ़ में ट्रक-ट्रैक्टर भिड़ंत: एक मजदूर की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल, ड्राइवर फरार
Azamgarh News: आजमगढ़ में ट्रक-ट्रैक्टर की टक्कर, एक मजदूर की मौत, पांच घायल
Azamgarh Accident News
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र अंतर्गत छतवारा हुसैनगंज के पास गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पाँच अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से एक मजदूर की हालत गंभीर होने के कारण उसे लखनऊ स्थित पीजीआई रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर चालक शिव प्रकाश मजदूरों को इटौरा हुसैनगंज के पास छत की ढलाई का काम पूरा कर ट्रैक्टर पर बैठाकर वापस ले जा रहा था। तभी छतवारा हुसैनगंज के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में भीषण टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य मजदूर बेहोश हो गए।मृतक की पहचान प्रकाश राम (42 वर्ष), पुत्र अरविंद राम, निवासी सूतरही, थाना मोहम्मदाबाद, जनपद मऊ के रूप में हुई है।
घायल मजदूरों में शामिल हैं
लाल बिहारी यादव (60), पुत्र चंद्रदेव
दुर्जन राम (48), पुत्र शिव चंद्र
प्रेमचंद (50), पुत्र रैमल
हरिद्वार (44), पुत्र बसंता
धर्मराज (27), पुत्र झारखंडे
इनमें दुर्जन राम और प्रेमचंद आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं, जबकि हरिद्वार और धर्मराज मऊ जिले से हैं। सबसे गंभीर रूप से घायल लाल बिहारी यादव की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों की तत्परता से घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!