TRENDING TAGS :
Azamgarh News: सीमा सुरक्षा बल के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचते ही गांव में छाया मातम, नम हुई हर आंख
Azamgarh News: पार्थिव शरीर को एयर इंडिया की फ्लाइट से अहमदाबाद से वाराणसी लाया गया, वहां से सड़क मार्ग से कूबा खास गांव पहुंचाया गया। शव के पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया।
Azamgarh News: आजमगढ़, 1 अगस्त 2025: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद अंतर्गत लालगंज तहसील के कूबा खास गांव में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान इंद्रमनी राम का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया। जवान के निधन की खबर पहले ही गांव में गहरा शोक फैला चुकी थी, लेकिन जैसे ही पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, पूरा इलाका मातम में डूब गया।
मूल रूप से कूबा खास निवासी इंद्रमनी राम 76वीं बटालियन BSF में तैनात थे। 31 जुलाई को ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें गुजरात के गांधीनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके आकस्मिक निधन की खबर मिलते ही गांव में सन्नाटा छा गया।
पार्थिव शरीर को एयर इंडिया की फ्लाइट से अहमदाबाद से वाराणसी लाया गया, वहां से सड़क मार्ग से कूबा खास गांव पहुंचाया गया। शव के पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। जवान की पत्नी विद्या देवी बेसुध होकर रोने लगीं, जबकि बेटे लकी कुमार की हालत भी खराब हो गई। हर कोई गम में डूबा नजर आया।
गांव में जवान के अंतिम दर्शन को ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। मौके पर प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें SDM न्यायिक नूपुर सिंह, सीओ लालगंज भूपेश पांडेय, तहसीलदार उमेश सिंह और मेहनाजपुर थाना प्रभारी शामिल थे। साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता—भाजपा के डब्बू सिंह, बसपा जिला पंचायत सदस्य डॉ. गीता देवी, सपा कार्यकर्ता आदि ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
BSF जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। शोकाकुल वातावरण में पूरे सम्मान के साथ जवान को अंतिम विदाई दी गई। गांव के लोग इस असमय निधन से स्तब्ध हैं और परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


