Azamgarh News: मासूम शाजेब हत्या मामले में दोनों आरोपी मुठभेड़ में घायल

Azamgarh News: सात वर्षीय शाजेब की हत्या से इलाके में सनसनी, पुलिस मुठभेड़ में दोनों आरोपी गिरफ्तार, पैरों में गोली लगने से घायल होकर अस्पताल में भर्ती।

Shravan Kumar
Published on: 25 Sept 2025 10:43 PM IST
Both accused injured in encounter in innocent Shazeb murder case
X

मासूम शाजेब हत्या मामले में दोनों आरोपी मुठभेड़ में घायल (Photo- Newstrack)

Azamgarh News: 25 सितंबर आजमगढ़ जनपद सिधारी थाना क्षेत्र के हाइडिल चौराहे के समीप एक सात वर्षीय बालक शाजेब अली का शव उसके घर के बगल में लगे गेट पर तार से बोरे में लटका हुआ मिला।

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों, शैलेन्द्र निगम उर्फ मंटू और उनके भाई संदीप निगम को इटौरा के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान शैलेन्द्र के दोनों पैरों में गोली लगी, जबकि संदीप के एक पैर में गोली लगी। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सिधारी थाना क्षेत्र के पठान टोला निवासी मुकर्रम अली का पुत्र शाजेब अली बुधवार शाम घर से निकला था और लापता हो गया। परिजनों ने रात करीब सात बजे पुलिस को इसकी सूचना दी।


पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की और गुरुवार को बालक का शव इस भयावह स्थिति में बरामद हुआ। परिजनों ने पड़ोसी शैलेन्द्र निगम उर्फ मंटू पर हत्या का आरोप लगाया था।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी इटौरा के डेंटल कॉलेज के पास मौजूद हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। शाजेब के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग भी इस क्रूर हत्या से आक्रोशित हैं।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!