Bahraich News: बहराइच में पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, देसी तमंचे के साथ गिरफ्तार

Bahraich News: बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान वांछित अभियुक्त नूर मोहम्मद के पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 13 Aug 2025 12:57 PM IST
Bahraich News: बहराइच में पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, देसी तमंचे के साथ गिरफ्तार
X

Bahraich News

Bahraich News: बहराइच जनपद के थाना खैरीघाट अंतर्गत पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक वांक्षित अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष खैरीघाट को ज़रिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना क्षेत्र का वांछित अभियुक्त मु0अ0स0- 358/2025 धारा 305/331(4)बीएनएस बनाम नूर मोहम्मद पुत्र आशिक़ अली जोकि चोरी का समान बेचने के लिए जाएगा । उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष द्वारा क्षेत्र में छानबीन व तलाश की जा रही थी ।

इमामगंज से सोहबतिया की तरफ़ जाने वाले मोड़ पर एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखा जिसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया। तभी भागते समय उसने पुलिस टीम पर जानलेवा हमले की नियत से फायर कर दिया पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गई जिसमें अभियुक्त नूर मोहम्मद के दाहिने पैर में गोली जा लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।उसके पास से एक अदद देसी तमंचा बरामद हुआ है।

पुलिस टीम द्वारा उसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी शिवपुर भेजा गया जहाँ से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उपचार चल रहा है। घटना स्थल पर पुलिस बल उपस्थित है।आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।मालूम हो कि इंस्पेक्टर राशिद अली खान का जनपद में यह पहला इनकाउंटर है।जल्द ही उन्हें थाना खैरीघाट में नई तैनाती मिली है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!