TRENDING TAGS :
Kanpur News: युवक की हत्या के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया
Kanpur News: मृतक के पिता ने मोहल्ले में रहने वाले मुस्लिम, उसके भाई अरमान उर्फ कटी, समीर, मुख्तार और मुख्तार के बेटे शोएब पर हत्या का आरोप लगाया है।
Kanpur News
Kanpur News: जाजमऊ इलाके में 20 वर्षीय युवक अरबाज खान की हत्या कर उसका शव गंगा किनारे फेंकने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मंगलवार को अरबाज का रक्तरंजित शव उसके घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर मिला था। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार, मामले का जल्द खुलासा हो सकता है।
मृतक के पिता ने मोहल्ले में रहने वाले मुस्लिम, उसके भाई अरमान उर्फ कटी, समीर, मुख्तार और मुख्तार के बेटे शोएब पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मुख्तार से पुराना विवाद था और आरोपियों ने पहले ही धमकी दी थी कि वे बेटे का कफन तैयार रखें।चकेरी थाने में दर्ज मामले की जांच में पुलिस ने एक युवती समेत कई लोगों से पूछताछ की है।
डीसीपी ईस्ट सत्यजीत गुप्ता के अनुसार, कॉल डिटेल के आधार पर मोहल्ले के आसपास के लोगों की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। पुलिस टीमों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी है।
पूछताछ में पता चला है कि पुरानी रंजिश के चलते एक सप्ताह पहले ही हत्या की साजिश रची गई थी। हालांकि बीच में अरबाज के गंगा में छलांग लगाने की घटना के बाद उसे जेल भेज दिया गया था। जेल से रिहा होने के बाद ही आरोपियों ने फिर से उसे निशाना बनाया। देर रात फोन कर बुलाया गया और उसकी हत्या कर दी गई।पुलिस को कॉल डिटेल से अहम सुराग मिले हैं और हत्या की पूरी साजिश को समझने में ये कॉल्स अहम भूमिका निभा रही हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और जल्द पूरे मामले से पर्दा उठाने का दावा किया जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!