Meerut News: सरधना में रीयल लाइफ 'क्राइम थ्रिलर': रिहान हत्याकांड का खूंखार आरोपी मुठभेड़ में दबोचा गया, रस्सी, तमंचा और खून से सनी पैंट बरामद

Meerut News: घटना के बाद मौके से .315 बोर का तमंचा, एक कारतूस का खोखा, दो रस्सियाँ और मृतक की पैंट बरामद की गई। आरोपी पर पहले से हत्या के दो गंभीर मामले दर्ज हैं।

Sushil Kumar
Published on: 13 July 2025 9:29 AM IST (Updated on: 13 July 2025 10:22 AM IST)
Meerut News: सरधना में रीयल लाइफ क्राइम थ्रिलर: रिहान हत्याकांड का खूंखार आरोपी मुठभेड़ में दबोचा गया, रस्सी, तमंचा और खून से सनी पैंट बरामद
X

Meerut News

Meerut News:;रविवार सुबह सरधना में पुलिस और अपराधी के बीच ऐसा आमना-सामना हुआ, जिसने फिल्मी दृश्यों को भी पीछे छोड़ दिया। रिहान हत्याकांड में पकड़े गए मुख्य आरोपी असद पुत्र इकरामुद्दीन ने जंगल में पुलिस पार्टी पर अचानक गोली चला दी, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए न केवल जवाबी फायरिंग की, बल्कि उसे घायल करके गिरफ्तार भी कर लिया।

थाना सरधना पुलिस आरोपी को उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सामान बरामद कराने के लिए नगला ऑर्डर के जंगल में लेकर गई थी। शुरुआत में आरोपी ने एक पेड़ के नीचे से मिट्टी में दबी मृतक रिहान की खून से सनी नीली पैंट और एक रस्सी पुलिस को सौंपी। इससे पुलिस को लगा कि अब मामला सुलझने की ओर है। लेकिन इसके बाद कहानी ने एक रोमांचक मोड़ ले लिया।

जैसे ही पुलिस उसे दूसरी रस्सी की बरामदगी के लिए थोड़ी दूर लेकर गई, असद ने झाड़ियों में छिपाकर रखा हुआ तमंचा निकाल लिया और पुलिस पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की, जिससे आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी और वह गिर पड़ा।

घटना के बाद मौके से .315 बोर का तमंचा, एक कारतूस का खोखा, दो रस्सियाँ और मृतक की पैंट बरामद की गई। आरोपी पर पहले से हत्या के दो गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रताप सिंह समेत आठ अधिकारी शामिल थे।पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इस गिरफ्तारी से रिहान हत्याकांड की पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया है। अब आरोपी को कठोरतम सजा दिलाने की प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!