TRENDING TAGS :
Fatehpur News: फतेहपुर में युवक को चोरी के शक में पेड़ से उल्टा बांधकर पीटा, हालत गंभीर, पुलिस ने कार्रवाई का आदेश दिया
Fatehpur News: गांव के लोगों ने युवक को पकड़कर पेड़ पर उल्टा लटकाकर बांधकर लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दिया।जिससे युवक की हालत गंभीर हो गई।
Fatehpur News
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में एक युवक को गांव के लोगों ने चोर समझकर पेड़ पर उल्टा लटका दिया।शरीर से कपड़ा उतारकर लाठी डंडे से पीट पीटकर तालिबान सजा दिया।ग्रामीणों के पिटाई से युवक जीने मारने की स्थिति में पहुच गया है।पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुची और गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को पिटाई करने वालों लोगों पर कार्यवाही का आदेश दिया है।
जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के छिमी गांव में बीती रात एक युवक गुजर रहा था तभी गांव के किसी व्यक्ति ने चोर चोर कहते हुए शोर मचा दिया।जिसके बाद गांव के लोगों ने युवक को पकड़कर पेड़ पर उल्टा लटकाकर बांधकर लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दिया।जिससे युवक की हालत गंभीर हो गई उसके बाद भी गांव के लोग पिटाई करते रहे।
युवक की पिटाई और पेड़ पर बंधे युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुची और ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।वीडियो में साफ सुना और देखा जा सकता है कि किसी तरह से युवक को पेड़ पर बंधे हुए और कुछ लोग उसको पीट रहे हैं।वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि कोई भी गांव का व्यक्ति पुलिस को फोन नही करेगा।हम लोग इसकी पिटाई कर इससे चोरी करने की बात कबूल कराते हैं।
पेड़ में बांधकर पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कानून को अपने हाथ में लेने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही का आदेश दिया है।इस मामले में कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अभी किसी ने कोई तहरीर नही दिया है तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही होगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge