Lucknow News: लखनऊ के काकोरी इलाके में आपसी विवाद के बाद बदमाश ने युवक को मारी गोली, लोकबंधु अस्पताल में चल रहा इलाज

Lucknow News: गोली युवक के कंधे में लगी है, जिसके बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

Hemendra Tripathi
Published on: 8 July 2025 9:22 PM IST
shoot youth after dispute Kakori area treatment at Lokbandhu Hospital Crime News in hindi
X

लखनऊ के काकोरी इलाके में आपसी विवाद के बाद बदमाश ने युवक को मारी गोली (Photo- Social Media)

Lucknow News: लखनऊ में तेजी से बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने का दावा पुलिस कमिश्नरेट टीम की ओर से किया जा रहा है। बावजूद इसके अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी से जुड़ा मामला मंगलवार देर शाम लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां काकोरी थाना क्षेत्र स्थित मौंदा गांव में आपसी विवाद के बाद एक युवक को गोली मार दी गई। गोली युवक के कंधे में लगी है, जिसके बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

युवक के दाएं कंधे पर लगी गोली, चल रहा इलाज

सूचना पर पहुंची पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आपसी कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाश ने युवक पर गोली चला दी। गोली युवक के दाएं कंधे में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने आनन फानन में एंबुलेंस को बुलाया और घायल युवक को उपचार के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजा गया।

मौके से बरामद हुआ एक खोखा कारतूस

घटना की सूचना मिलते ही काकोरी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके से एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए हैं और आरोपित की पहचान कर ली गई है। घटना को अंजाम देकर फरार हुए बदमाश की तलाश की जा रही है। घायल युवक की पहचान आकाश यादव के रूप में हुई है।

आरोपी की हुई पहचान, जल्द होगी गिरफ्तारी

पुलिस टीम की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, शुरुआती जांच में मामला पुरानी रंजिश या जमीनी विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। हालांकि वास्तविक कारण का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान कर ली गई है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ित खतरे से बाहर है और उसका इलाज जारी है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!