TRENDING TAGS :
Jaunpur News: सरोज पाठक हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, बदला लेने के लिए हुई थी हत्या
Jaunpur News: मृतक के पुत्र अजीत पाठक की तहरीर पर थाना तेजीबाजार में मुकदमा संख्या 111/2025 धारा 103(1) बीएनएस के अंतर्गत अभियुक्त घनश्याम पाठक, अदीप पाठक, नागेंद्र पाठक सहित कुछ अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।
सरोज पाठक हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया (photo: social media )
Jaunpur News: थाना तेजीबाजार पुलिस ने सरोज पाठक हत्याकांड में दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयुक्त एक देशी तमंचा (.12 बोर), दो जिंदा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। गौरतलब है कि 10 जुलाई 2025 को हरिगाँव निवासी सरोज पाठक (उम्र 40 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पुत्र अजीत पाठक की तहरीर पर थाना तेजीबाजार में मुकदमा संख्या 111/2025 धारा 103(1) बीएनएस के अंतर्गत अभियुक्त घनश्याम पाठक, अदीप पाठक, नागेंद्र पाठक सहित कुछ अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।
आज 12 जुलाई को थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह व उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हरिगाँव, थाना सिकरारा क्षेत्र के दो अभियुक्त — राज पाठक पुत्र चंद्रसेन पाठक और बृजेश पाठक पुत्र आशाराम पाठक — को बरचौली नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।
बृजेश पाठक ने चौंकाने वाले खुलासे किए
पूछताछ में बृजेश पाठक ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि वर्ष 2022 में मृतक सरोज पाठक और उसके बेटे अजीत पाठक पर उनके चाचा हीरालाल की हत्या का आरोप था। इस घटना के बाद से दोनों परिवारों के बीच तनाव चल रहा था। अभियुक्तों के अनुसार, सरोज पाठक अक्सर मुकदमे में सुलह करने के लिए दबाव बनाते और धमकियाँ देते थे। कुछ दिन पहले जब सरोज पाठक ने अभियुक्तों के बड़े पिता घनश्याम पाठक को रास्ते में धमकाया, तो उन्होंने यह बात घरवालों को बताई। इसके बाद बदले की भावना से अभियुक्तों ने योजना बनाकर 10 जुलाई को सकरदेल्हा गाँव के पास सरोज पाठक की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।
पुलिस ने घटना में शामिल बृजेश पाठक से एक देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल लव कुमार सिंह, कांस्टेबल शशांक त्रिवेदी और संदीप खरवार शामिल थे। इस गिरफ्तारी से न केवल हत्या कांड के आरोपियों पर शिकंजा कसा गया है, बल्कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति पुलिस की तत्परता का भी प्रमाण मिला है। पुलिस अब फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुट गई है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge