×

Chandauli News: ट्राईसाइकिल लेकर भाग रहे चोर को भीड़ ने पकड़ा, क्यों की चोरी? चोर का तर्क सुनकर हो जाएंगे हैरान

Chandauli News: चोर को रंगे हाथों पकड़ने के बाद जब लोगों ने उससे पूछताछ की, तो उसकी सफाई सुनकर सभी हैरान रह गए। चोर ने कहा, "ये मोदी जी की दी हुई साइकिल है!

Ashvini Mishra
Published on: 12 July 2025 10:12 AM IST
Chandauli News: ट्राईसाइकिल लेकर भाग रहे चोर को भीड़ ने पकड़ा, क्यों की चोरी? चोर का तर्क सुनकर हो जाएंगे हैरान
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद के अलीनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रेमा मोड़ पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक दिव्यांग व्यक्ति की ट्राईसाइकिल चोरी हो गई। ट्राईसाइकिल के सहारे ही दिव्यांग अपनी रोज़ी-रोटी कमाता था। जैसे ही चोर ट्राईसाइकिल लेकर भागा, स्थानीय लोगों ने उसका पीछा किया और थोड़ी ही दूरी पर उसे पकड़ लिया।

चोर को रंगे हाथों पकड़ने के बाद जब लोगों ने उससे पूछताछ की, तो उसकी सफाई सुनकर सभी हैरान रह गए। चोर ने कहा, "ये मोदी जी की दी हुई साइकिल है! दिव्यांग चलाए या मैं, बात तो एक ही है!" उसकी यह बात सुनकर पहले तो लोग स्तब्ध रह गए, लेकिन फिर गुस्से में आकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।दिव्यांग व्यक्ति को उसकी ट्राईसाइकिल वापस मिलते ही उसकी आंखों से आंसू छलक पड़े। उसने कहा कि यही साइकिल उसकी रोज़ी-रोटी का एकमात्र सहारा है और इसके बिना वह एक कदम भी नहीं चल सकता।

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि चोर पर पहले भी चोरी के कई आरोप लग चुके हैं और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।स्थानीय लोगों की सतर्कता और संवेदनशीलता से एक दिव्यांग की मदद हो सकी और उसकी ज़िंदगी में फिर से रफ्तार लौट आई। यह घटना साबित करती है कि समाज में आज भी इंसानियत ज़िंदा है।चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस संवेदनशीलता बरत रही है, फिर भी चोर अपने मंसूबों में कामयाब हो जा रहे हैं। पब्लिक द्वारा चोर को पकड़े जाने के बाद चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story