TRENDING TAGS :
Chandauli News:चंदौली पुलिस का बड़ा खुलासा: चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद, दो शातिर चोर गिरफ्तार
Chandauli News: थाना चंदौली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम कस्बा चन्दौली में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मंडी चौकी के पास दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ मौजूद हैं।
Chandauli News: चंदौली पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अपने अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के कुशल निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के प्रभावी पर्यवेक्षण में चंदौली थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की दो मोटरसाइकिलों को बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई
थाना चंदौली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम कस्बा चन्दौली में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मंडी चौकी के पास दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ मौजूद हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए दो व्यक्तियों को दो मोटरसाइकिलों (UP65EC8272 और UP67M2703) के साथ धर दबोचा।
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि ये दोनों मोटरसाइकिलें उन्होंने पं. कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल से चोरी की थीं। अभियुक्तों ने आगे बताया कि वे इन मोटरसाइकिलों को बिहार में बेचने के लिए किसी खरीदार का इंतजार कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
* इदरीश पुत्र जलालद्दीन, निवासी ग्राम रेवशा, थाना कंदवा, जिला चंदौली, उम्र लगभग 20 वर्ष।
* शिवम यादव पुत्र मनोज यादव, निवासी ग्राम रेवशा, थाना कंदवा, जिला चंदौली, उम्र लगभग 19 वर्ष।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है दर्ज
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उनके खिलाफ पहले भी चंदौली जिले के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें धारा 303(2) वीएनएस बीएनएस के तहत मामले शामिल हैं।
बरामदगी का विस्तृत विवरण
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनका विवरण इस प्रकार है:
* आपाचे मोटरसाइकिल, रजिस्ट्रेशन नंबर UP65EC8272, चेचिस नंबर MD634AE8XM02276, इंजन नंबर AE8DM22017TVS।
* पैशन प्रो मोटरसाइकिल, रजिस्ट्रेशन नंबर UP67M2703, चेचिस नंबर MBLHA10A6EHG21220, इंजन नंबर HA10ENEHG44270।
सफलतापूर्वक गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
इस सराहनीय कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम के सदस्य हैं:
* प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, थाना चन्दौली, जनपद चन्दौली।
* उप निरीक्षक देवेन्द्र बहादुर सिंह, थाना व जिला चंदौली।
* उप निरीक्षक विनोद सिंह, थाना व जिला चंदौली।
* हेड कांस्टेबल विजय कुमार गौड़, थाना व जिला चंदौली।
* हेड कांस्टेबल संजीत शाह, थाना व जिला चंदौली।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!