×

Bulandshahr News: बैल बुग्गी दौड़ पर लाखों का दांव! पीछे दौड़ी स्टंटबाजों की दर्जनों बाइक, वीडियो वायरल, किया फायर, हुई एफआईआर

Bulandshahr News: बुलंदशहर जनपद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दर्जन भर बाईकों पर बैठे युवा स्टंटबाजी के साथ जानलेवा सफर करते दिख रहे है।

Sandeep Tayal
Published on: 29 Jun 2025 5:15 PM IST
bulandshahr news
X

bulandshahr news

Bulandshahr News: जनपद में बाइकों पर स्टंट कर जानलेवा सफर करते दर्जनों युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक तमंचा लहराता हुआ भी दिख रहा है। हालांकि अहमदगढ़ के एसएचओ प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि बैल बुग्गी दौड़ के पीछे बाईक सवार युवकों के दौड़ने और तमंचा लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 2 दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

जानिए क्या है वायरल वीडियो में

बुलंदशहर जनपद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दर्जन भर बाईकों पर बैठे युवा स्टंटबाजी के साथ जानलेवा सफर करते दिख रहे है। एक युवक तमंचे से हवाई फायर भी करने की कोशिश करता दिख रहा है। हालांकि हम किसी भी वायरल वीडियो को पुष्टि नहीं करते।

वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस

बताया जाता है कि बैल बुग्गी दौड़ पर मोटी रकम दांव पर लगाई जाती है। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई पर वायरल वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। उपनिरीक्षक पप्पू सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि जब मामले की पड़ताल की तो पता चला कि कुछ लोग बैलों की बुग्गी को दौड़ाकर रेस लगा रहे थे, बैल बुग्गी दौड़ के पीछे लगभग 12-15 बाईकें लोग दौड़ा रहे हैं।

वायरल वीडियो 28 जून 2025 को सुबह खैलिया भट्ट से दतियानी मन्दिर मार्ग का बताया जा रहा है। जिसमें दीपक ,निधेयाम शैलई थाना अहमदगढ़ बुलन्दशहर द्वारा बैल बुग्गी की दौड की करायी गयी जिसमें दीपक मैलई व गौरव निवासी ढकनगला थाना अहमदगढ़ द्वारा अपने अपने बैलो से दौड करायी गयी, वीडियो सचिन पुत्र पप्पू नि ग्राम ढकनगला ने अपनी आईडी से वायरल की। बैलों को दौड़ने के लिए उनको आर मारी जा रही थी। एक मोटर साइकिल पर गौरव के साथ बैठा अभिषेक तमंचे से फायर कर रहा है।

इन पर हुई एफआईआर दर्ज

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि इस मामले में उपनिरीक्षक पप्पू सिंह ने गौरव, अभिषेक, मोहित फौजी निवासी खाद मोहननगर स्याना, अभिषेक निवासी सलेमपुर, दीपक मैलई, ललित उर्फ बौना, कपिन निवासी ग्राम ढकनगला अहमदगढ और 15-20 अज्ञातों के खिलाफ बीएनएस की धारा 125 एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story