TRENDING TAGS :
Azamgarh News: इंटरमीडिएट परीक्षा में जिला टॉप टेन मुस्कान भारती को किया गया सम्मानित
Azamgarh News: शिक्षक महा संघ के जिला अध्यक्ष उजाला प्रसाद ने वादा किया कि 'अगर मुस्कान जैसी मेधावी छात्राओं की पढ़ाई में यदि आर्थिक स्थिति आड़े आयेगी तो उसके लिए इनका शिक्षक महासंघ हमेशा खड़ा रहेगा।'
Azamgarh News: आजमगढ़ जिले के बूढनपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत कोयलसा ब्लाक के दरियापुर गांव निवासी विनोद कुमार की पुत्री मुस्कान भारती को इन्टर मीडिएट की वार्षिक परीक्षा में जिले की टापटेन सूची में चौथा स्थान हासिल करने पर अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ी जाति अल्पसंख्यक जाति शिक्षक महासंघ आजमगढ़ ने उसके घर पहुंचकर सम्मानित किया है।
सम्मान समारोह में शामिल होने वाले सभी वक्ताओं ने मुस्कान भारती के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इसके माता पिता को विशेष तौर पर धन्यवाद ज्ञापित किया है। अटेवा के नेता विजय प्रताप बूढनपुर पुरी ने कहा है कि आर्थिक अभावों के बीच में जिस तरह से इसके माता पिता ने मुस्कान भारती को पढ़ाने का बीड़ा उठाया है वह काबिले तारीफ है।
इन्होंने कहा कि 'हर माता-पिता को अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए इसी प्रकार के हौसले होने चाहिए। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित सेवा निवृत्त शिक्षक उदयराज यादव ने कहा कि हम सबके लिए यह गर्व का विषय है जिसमें मुस्कान ने जिले में चौथा स्थान हासिल किया है।'
शिक्षक व साहित्यकार महेंद्र मृदुल ने मुस्कान के उपर रचित अपनी रचना को जब व्यक्त किया तो तालियों की गड़गड़ाहट से सम्मान समारोह गूंजायमान हो उठा। इसी प्रकार शिक्षक नौमी यादव ने भी मुस्कान भारती को आगे की पढ़ाई के लिए अपनी कामना व्यक्त की।
लड़कियों में शिक्षा के प्रति जो रूझान बढ़ा है
शिक्षिका श्रीमती शर्मिला ने कहा कि 'आज लड़कियों में शिक्षा के प्रति जो रूझान देखने को मिल रही है उससे बिलकुल लगता है कि महिला शिक्षा की जननी सावित्रीबाई फुले जी का सपना पूरा होते हुए दिखाई दे रहा है।' शिक्षक महा संघ के जिला अध्यक्ष उजाला प्रसाद ने वादा किया कि 'अगर मुस्कान जैसी मेधावी छात्राओं की पढ़ाई में यदि आर्थिक स्थिति आड़े आयेगी तो उसके लिए इनका शिक्षक महासंघ हमेशा खड़ा रहेगा।'
किसान बालिका इंटर कालेज कोयलसा एकडंगी के प्रवंधक व माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के पूर्व सदस्य डॉ नरेन्द्र नाथ यादव ने कहा कि मुस्कान भारती जिस तरह से मेधावी छात्रा है उससे नही लगता कि इसे जिले की चौथी सूची में इसका नाम आना चाहिए।
इन्होंने कहा कि इन्हें जरूर लगता है कि इसकी परीक्षा कांपी का अवलोकन सही ढंग से नहीं हुआ है। इन्होंने मुस्कान भारती के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इसकी पढ़ाई में कोई रुकावट न आए इसके लिए हम सब इसके माता-पिता के साथ हैं। जानकारी के लिए बता दें कि यह वही मुस्कान भारती है जो 2023 की हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश की टापटेन सूची में अपना पांचवा स्थान हासिल कर क्षेत्र को चौंका दिया था।
सम्मान समारोह में मुख्य रूप से राम अवध राम, हेमंत राव, अशोक कुमार, कृष्ण मोहन, सूर्य भान यादव, प्रमोद यादव, कन्हैया यादव, सुनील जैशवार, ओंकार प्रजापति, मनोज कुमार वर्मा, संतोष वर्मा, गंगा प्रसाद, दिनेश कुमार, मुस्कान भारती की माता पुष्पा देवी, पिता विनोद कुमार,दादा, नाना सहित गांव के अन्य कई लोग उपस्थित रहे। सम्मान समारोह की अध्यक्षता डॉ नरेन्द्र नाथ यादव व संचालन शिक्षक व साहित्यकार घनश्याम यादव ने किया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge