Azamgarh News: हादसे में सड़क के किनारे मिला युवक का शव, दूसरा बाइक पलटने से हुआ घायल

Azamgarh News: आज़मगढ़ में सड़क हादसों से मातम, 45 वर्षीय बबलू बनवासी का शव सड़क किनारे मिला।

Shravan Kumar
Published on: 30 Aug 2025 10:18 PM IST
Youth found body on side of road in Hadse, other injured by bike overturning
X

हादसे में सड़क के किनारे मिला युवक का शव, दूसरा बाइक पलटने से हुआ घायल (Photo- Newstrack)

Azamgarh News: आज़मगढ़ जनपद के बरदह थानां क्षेत्र के जीवली–देवगांव मार्ग पर स्थित पारा गांव के मोड़ एक हादसा हुआ।शनिवार की भोर में सड़क किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि युवक शुक्रवार की रात वह घर से निकला था, लेकिन लौटकर वापस नहीं आया। आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है।

मृतक की पहचान बरदह थाना क्षेत्र के पुरसुड़ी गांव निवासी 45 वर्षीय बबलू बनवासी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, शुक्रवार की रात को वे अचानक घर से निकल गए थे। घरवालों को लगा कि शायद वह पाही के दूसरे घर पर गए हों। लेकिन शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने जीवली–देवगांव मार्ग पर पारा गांव के मोड़ के पास सड़क किनारे उनका शव पड़ा देखा।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने थाना पहुंचकर शव की पहचान की। बबलू बनवासी के चार बेटियां और एक बेटा है। घटना की जानकारी होने पर पत्नी फूला देवी और मां रमावती का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में मातम छा गया है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

इसी क्रम में पुलिस चौकी लालगंज के अंतर्गत उपेंदा गांव निवासी देवेंद्र सिंह उम्र 19 वर्ष बाइक लेकर बाजार की तरफ से आ रहा था कि बाइक अचानक अनियंत्रित होकर गिर गयी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।उसके घायल होने की जानकारी तहसील के कर्मचारी चचेरे भाई सौरभ कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर उसको 100 बेड शैया युक्त अस्पताल लालगंज में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!